रायबरेली : जिले के गदागंज में गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान अंकेश तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. जवान के अंतिम दर्शन के लिये आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान सेना के अधिकारियों और साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि जवान अंकेश तिवारी का पार्थिव शरीर बुधवार को गदागंज थाना क्षेत्र के गांव मनिहार गर्वी सुदमापुर ग्राम पंचायत लाया गया था. सैनिक का पार्थिव शरीर सेना के जवान लेकर गांव पहुंचे थे. जिसके बाद गुरुवार को जवान का अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के अंतिम दर्शन के लिये बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की आंखें नम थीं और चेहरे पर उदासी थी. इस दौरान ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय ने भी परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और उच्चाधिकारियों से बात की. देर रात को राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी पहुंचे. उन्होंने सैनिक के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त की. वहीं, सैनिक अंकेश के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर देकर गांव में ही किया गया.
चाचा राजन तिवारी ने बताया कि यूनिट के सीओ ने काॅल करके भतीजे के शहीद होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि अंकेश तिवारी असम के गुवाहाटी में भारतीय थल सेना की यूनिट 521 एससीई में बतौर सैनिक तैनात थे. अंकेश तिवारी सेना में 2019 में भर्ती हुए थे. इनके पिता भी पूर्व सैनिक रहे हैं. वे परिवार के साथ लखनऊ रहते हैं. पैतृक निवास सुदामापुर ग्राम सभा में है. उनकी मौत ड्यूटी के दौरान हुई थी.
इस मौके पर ऊंचाहार एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, डलमऊ क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार, गदागंज थाना प्रभारी बालेन्दु गौतम समेत भारी संख्या में ग्रामीण व पुलिस बल मौजूद रहे.