जौनपुर : बक्सा थाना क्षेत्र में रविवार को दूल्हे ने बारात में पहुंचने से पहले दहेज में लग्जरी कार व नगदी की मांग रख दी. इससे शादी वाले घर का माहौल खराब गया. शादी के दिन ऐन वक्त पर दूल्हे की मांग से हर कोई अचंभित था. हालांकि पूरी रात चली पंचायत में कोई नतीजा न निकलने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा. इसके बाद दहेज मांगने के आरोप में दूल्हा और उसकी मां समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बताया गया कि बक्सा थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति की दो बेटियों की शादी बनारस के कोदई चौकी के पत्थरगली निवेश कबीर उर्फ वजीर पुत्र स्व अब्दुल के साथ दो अलग अलग परिवारों में तय की थी. दोनों बारात नगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के होटल में पहुंचनी थी. शादी के दिन निर्धारित दिन एक बेटी की बारात समय से पहुंच गई, लेकिन दूसरी बेटी की बारात का कुछ अता पता नहीं था. थोड़ी रात होने पर दूल्हे (कबीर) की मां और कुछ बाराती होटल पहुंचे, लेकिन दूल्हा नहीं पहुंचा. इसका कारण पूछने पर पहले आश्वासन दिया गया, लेकिन काफी देर तक इंतजार के बाद भी दूल्हा नहीं आया. इस लड़की पक्ष के परिवारजनों ने दूल्हे से संपर्क किया., तो उसने अचानक लग्जरी कार और नगद रुपयों की मांग कर दी. इस पर लड़की पक्ष के लोग घबरा गई और मान मनौवल होने लगी, लेकिन दूल्हा मानने को तैयार नहीं था. इस पर लड़की पक्ष के परिजनों में मौके पर मौजूद दूल्हे कबीर की मां को बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी.
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि नगर के एक होटल में दो सगी बहनों की शादी की तैयारियां पूरी थीं. दोनों बारात वाराणसी से आनी थीं. जिसमें एक बारात समय से आ गई थी. दूसरी बारात (कबीर पक्ष) के कुछ बाराती और दूल्हे की मां बारात लेकर पहुंची थी. देर रात तक दूल्हे का इंतजार होता रहा. युवती के परिजनों ने फोन किया तो दूल्हे ने जवाब दिया कि हमें दहेज में लग्जरी कार और नगदी चाहिए तभी हम शादी के लिए आएंगे. दुल्हन के पिता की शिकायत पर दुल्हा सहित पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : दूल्हे ने मांगी कार तो दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता, मुकदमा दर्ज