हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था ठीक करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने जटायु मशीन खरीदी है. लेकिन लाखों रुपए की लागत से खरीदी गई जटायु मशीन इन दिनों टूटी-फूटी अवस्था में धूल फांक रही है. जिस कारण पिछले कई महीनों से जटायु मशीन से शहर की सफाई नहीं हो पा रही है.
हल्द्वानी नगर निगम परिसर में खड़ी जटायु मशीन पड़े-पड़े जंग खा रही है. यहां तक की जटायु मशीन का वाहन क्षतिग्रस्त हो चुका है. अप्रैल 2023 में हल्द्वानी नगर निगम ने इस जटायु मशीन को करीब 46 लाख रुपए की लागत से पुणे से मंगवाया था. लेकिन मशीन से केवल तीन महीने तक ही ठीक से सफाई व्यवस्था हो पाई. बताया जा रहा की मशीन में खराबी आ जाने के कारण मशीन कई महीने से बंद पड़ी है और धीरे-धीरे जंग खा रही है. लेकिन नगर निगम के अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं.
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने बताया कि जटायु मशीन ठीक करने की कार्रवाई चल रही है. आगामी मॉनसून सीजन के मद्देनजर 15 अप्रैल से पूरे शहर के नाले और नालियों की अभियान चलाकर सफाई की जानी है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मशीन को ठीक करवाकर उसको तत्काल सुचारू करें. यही नहीं, भविष्य में इस तरह की मशीनों को खरीदकर पैसे का दुरुपयोग ना हो, इस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
मेयर ने कहा कि अगर मशीन खरीदी जा रही है तो इसका प्रयोग होना भी आवश्यक है. क्योंकि नई तकनीकी के माध्यम से अब सफाई व्यवस्था की जा रही है.
'जटायु' सुपर वैक्यूम मशीन की खासियत है कि केवल एक वाहन चालक और एक सफाई कर्मचारी के माध्यम से कूड़ा उठाया जा सकता है. पहली बार नगर निगम ने पहल करते हुए वर्ष 2023 में 46 लाख रुपए की लागत से मशीन को खरीदा था. लेकिन लाखों रुपए की खरीदी गई मशीन अब धूल फांक रही है. यहां तक कि मशीन लाने ले जाने वाला वाहन भी क्षतिग्रस्त हो चुका है.
ये भी पढ़ें: वेंडिंग जोन की मांग को लेकर ठेला-रेहड़ी व्यापारियों का नगर निगम दफ्तर पर प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप