ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर पुलिस ने किया अरमान हत्याकांड का खुलासा, चंद घंटों में हत्यारे को दबोचा - ARMAN MURDER CASE SOLVED

उधम सिंह नगर की जसपुर पुलिस ने अरमान हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार किया.

ARMAN MURDER CASE SOLVED
उधम सिंह नगर पुलिस ने किया अरमान हत्याकांड का खुलासा (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 1, 2025 at 11:46 PM IST

2 Min Read

जसपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मड़वाखेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया था. आरोपी द्वारा शव को गेहूं के खेत में ठिकाने लगाया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए महज कुछ घंटों में ही आरोपी को दबोच लिया.

जसपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई युवक की हत्या का पुलिस ने महज कुछ घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. दरअसल मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे सूतमिल चौकी इंचार्ज को सूचना मिली थी कि मड़वाखेड़ा गांव में हाईवे से 100 मीटर अंदर गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक का खून से लथपथ शव गेहूं के खेत में पड़ा हुआ है. जांच के दौरान मृतक के शरीर में घाव के निशान मिले.

पुलिस ने किया अरमान हत्याकांड का खुलासा (VIDEO-ETV Bharat)

चौकी पुलिस ने मामले की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को देते हुए शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया. मृतक की पहचान अरमान अली निवासी मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर 12 जसपुर खुर्द उधम सिंह नगर के रूप में मृतक के फुफेरे भाई शाहनवाज निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 17 जसपुर ने की. सूचना पर एसएसपी सहित तमाम अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. जिसके बाद एसएसपी द्वारा टीम का गठन कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. जांच के दौरान जसपुर पुलिस ने एक संदिग्ध समीर को स्कूल के पास से हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी समीर निवासी नई बस्ती ने अरमान की हत्या करना कबूल किया. आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर ने अरमान की हत्या की.

ये भी पढ़ें: बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार, पंजाब से लाते समय जीप पलटी, मुठभेड़ के दौरान पैरों में लगी गोली

जसपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मड़वाखेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया था. आरोपी द्वारा शव को गेहूं के खेत में ठिकाने लगाया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए महज कुछ घंटों में ही आरोपी को दबोच लिया.

जसपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई युवक की हत्या का पुलिस ने महज कुछ घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. दरअसल मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे सूतमिल चौकी इंचार्ज को सूचना मिली थी कि मड़वाखेड़ा गांव में हाईवे से 100 मीटर अंदर गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक का खून से लथपथ शव गेहूं के खेत में पड़ा हुआ है. जांच के दौरान मृतक के शरीर में घाव के निशान मिले.

पुलिस ने किया अरमान हत्याकांड का खुलासा (VIDEO-ETV Bharat)

चौकी पुलिस ने मामले की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को देते हुए शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया. मृतक की पहचान अरमान अली निवासी मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर 12 जसपुर खुर्द उधम सिंह नगर के रूप में मृतक के फुफेरे भाई शाहनवाज निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 17 जसपुर ने की. सूचना पर एसएसपी सहित तमाम अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. जिसके बाद एसएसपी द्वारा टीम का गठन कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. जांच के दौरान जसपुर पुलिस ने एक संदिग्ध समीर को स्कूल के पास से हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी समीर निवासी नई बस्ती ने अरमान की हत्या करना कबूल किया. आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर ने अरमान की हत्या की.

ये भी पढ़ें: बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार, पंजाब से लाते समय जीप पलटी, मुठभेड़ के दौरान पैरों में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.