ETV Bharat / state

जशपुर पुलिस का म्यूल अकाउंट पर बिग एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क की हो रही तलाश - ACTION ON MULE ACCOUNT

जशपुर में पुलिस ने म्यूल खातों पर कार्रवाई की है. इस तरह के साइबर अपराध में यह जिले में पहला एक्शन है.

JASHPUR POLICE ACTION
म्यूल एकाउंट के आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 9, 2025 at 9:08 PM IST

3 Min Read

जशपुर: जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन को तेज कर दिया है. जिले में पहली बार पुलिस ने म्यूल अकाउंट पर कार्रवाई की है. इसके तहत पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी म्यूल खाते के केस जिले के तीन अलग अलग थानों में चल रहे हैं. जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले के दुलदुला, कुनकुरी और पत्थलगांव थाने में तीन म्यूल अकाउंट की पहचान कर अपराध दर्ज किया है. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) दुलदुला से ₹57,498, इंडियन बैंक कुनकुरी से ₹50,000 और IDFC बैंक पत्थलगांव से ₹3 लाख की संदिग्ध लेनदेन हुई है.

दो आरोपी गिरफ्तार: जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि म्यूल एकाउंट के केस में 20 साल के खगेश्वर राम को अरेस्ट किया गया है. वह मकरीबांधा का निवासी है. इसके साथ ही जामचुवा के मंजीत नायक को गिरफ्तार किया गया है. वह 45 साल का है. इन दोनों ने पूछताछ में कबूला है कि उन्होंने अपने बैंक खाते साइबर ठगों को किराए पर दिए थे. इसके बदले में उन्हें पैसे मिले. अपराधियों ने उनके खातों से जुड़े ATM कार्ड और मोबाइल नंबर भी अपने पास रख लिए थे. कुछ अन्य खातों की भी निगरानी की जा रही है जिनसे बड़ी रकम का लेनदेन हुआ है

जशपुर पुलिस की कार्रवाई (ETV BHARAT)

साइबर ठगी के मामलों में अपराधी सीधे सादे लोगों को लालच देकर उनके बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह बेहद गंभीर मामला है. म्यूल अकाउंट्स पर हमारी नजर बनी हुई है और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. यह कार्रवाई साइबर क्रिमिनलों के खिलाफ एक बड़ी चेतावनी है- शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

कई धाराओं में केस दर्ज: जशपुर पुलिस ने इस पूरे मामले में दो और आरोपियों की पहचान करने की बात कही है. जशपुर के एसपी का दावा है कि इन आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 317(2), 317(4), 318(4) एवं 61(2)(a) के तहत केस दर्ज किया गया है.

क्या होता है म्यूल एकाउंट ?: दरअसल म्यूल अकाउंट वह बैंक खाता होता है, जिसे उसका मालिक किराए पर अपराधियों को सौंप देता है. इसके बदले में खाताधारक को एक निश्चित रकम मिलती है. अपराधी ऐसे खातों से ठगी की रकम या अन्य अवैध राशि का ट्रांजेक्शन करते हैं. खाता और ATM कार्ड और मोबाइल नंबर तक उनके नियंत्रण में होता है.

नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन, 20 लाख का हुक्का बरामद

बंद मकान पर चोरों का धावा, लाखों के जेवरात और कैश चोरी, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग


जशपुर: जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन को तेज कर दिया है. जिले में पहली बार पुलिस ने म्यूल अकाउंट पर कार्रवाई की है. इसके तहत पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी म्यूल खाते के केस जिले के तीन अलग अलग थानों में चल रहे हैं. जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले के दुलदुला, कुनकुरी और पत्थलगांव थाने में तीन म्यूल अकाउंट की पहचान कर अपराध दर्ज किया है. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) दुलदुला से ₹57,498, इंडियन बैंक कुनकुरी से ₹50,000 और IDFC बैंक पत्थलगांव से ₹3 लाख की संदिग्ध लेनदेन हुई है.

दो आरोपी गिरफ्तार: जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि म्यूल एकाउंट के केस में 20 साल के खगेश्वर राम को अरेस्ट किया गया है. वह मकरीबांधा का निवासी है. इसके साथ ही जामचुवा के मंजीत नायक को गिरफ्तार किया गया है. वह 45 साल का है. इन दोनों ने पूछताछ में कबूला है कि उन्होंने अपने बैंक खाते साइबर ठगों को किराए पर दिए थे. इसके बदले में उन्हें पैसे मिले. अपराधियों ने उनके खातों से जुड़े ATM कार्ड और मोबाइल नंबर भी अपने पास रख लिए थे. कुछ अन्य खातों की भी निगरानी की जा रही है जिनसे बड़ी रकम का लेनदेन हुआ है

जशपुर पुलिस की कार्रवाई (ETV BHARAT)

साइबर ठगी के मामलों में अपराधी सीधे सादे लोगों को लालच देकर उनके बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह बेहद गंभीर मामला है. म्यूल अकाउंट्स पर हमारी नजर बनी हुई है और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. यह कार्रवाई साइबर क्रिमिनलों के खिलाफ एक बड़ी चेतावनी है- शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

कई धाराओं में केस दर्ज: जशपुर पुलिस ने इस पूरे मामले में दो और आरोपियों की पहचान करने की बात कही है. जशपुर के एसपी का दावा है कि इन आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 317(2), 317(4), 318(4) एवं 61(2)(a) के तहत केस दर्ज किया गया है.

क्या होता है म्यूल एकाउंट ?: दरअसल म्यूल अकाउंट वह बैंक खाता होता है, जिसे उसका मालिक किराए पर अपराधियों को सौंप देता है. इसके बदले में खाताधारक को एक निश्चित रकम मिलती है. अपराधी ऐसे खातों से ठगी की रकम या अन्य अवैध राशि का ट्रांजेक्शन करते हैं. खाता और ATM कार्ड और मोबाइल नंबर तक उनके नियंत्रण में होता है.

नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन, 20 लाख का हुक्का बरामद

बंद मकान पर चोरों का धावा, लाखों के जेवरात और कैश चोरी, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.