ETV Bharat / state

शराब पीने से 2 की मौत, आरोपी ने किसी और को मारने लिकर में मिलाया था जहर - JANJGIR CHAMPA LIQUEUR DEATH

नवागढ़ पुलिस ने शराब पीने से दो लोग की मौत के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया.

JANJGIR CHAMPA LIQUEUR DEATH
जांजगीर चांपा शराब से मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 4, 2025 at 1:42 PM IST

Updated : April 4, 2025 at 2:20 PM IST

2 Min Read

जांजगीर चांपा: नवागढ़ थाना क्षेत्र के भठली गांव में 6 मार्च को शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. शराब पीने से 65 साल के सीता राम खूंटे और 25 साल के रोहित तेंदुलकर की संदिग्ध मौत हुई थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नवागढ़ सीएचसी और जिला अस्पताल भेजा. जिसमें डॉक्टर ने शराब में कीटनाशक दवा होने की रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पुरानी दुश्मनी निकालने शराब में मिलाया था जहर: शराब से मौत के मामले में पुलिस ने गांव में जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने गांव के ही राम गोपाल खूंटे को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की. जांजगीर चांपा एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राम गोपाल खूंटे की गांव के सुंदर लाल कुर्रे से पुरानी दुश्मनी थी. आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था.

जिसके लिए मिलाया उसने नहीं पी शराब: 6 मार्च को राम गोपाल ने खुद शराब पी और एक पाव शराब लेकर सुंदर लाल के पास गया और उसे पीने के लिए दिया. लेकिन सुंदर लाल ने शराब का ढक्क्न खुले होने और शराब का रंग खराब होने के कारण पीने से इंकार कर दिया. सुंदर लाल ने वो शराब पास में बैठे सीता राम और रोहित को दे दी. जिसे पीने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई और अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. आरोपी ने पुलिस के पास कबूल किया कि वह सुंदरला को मारना चाहता था इसलिए उसने शराब में जहर मिलाया. लेकिन उसे सुंदर लाल की बजाय सीताराम और रोहित ने पी ली.

मामले का खुलासा होने के बाद नवागढ़ पुलिस ने आरोपी राम गोपाल के खिलाफ BNS की धारा 103 के तहत कार्रवाई की है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

27 लाख की अवैध शराब, फार्म हाउस मालिक सहित 8 गिरफ्तार
पत्नी के शराब पीने पर मर्डर, मरवाही की हैरान करने वाली क्राइम स्टोरी
शराब माफिया ने पूरे गांव को दी धमकी, पुलिस पर लगा बड़ा आरोप, पाटन में अतिक्रमण हटाने बुलडोजर एक्शन की मांग

जांजगीर चांपा: नवागढ़ थाना क्षेत्र के भठली गांव में 6 मार्च को शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. शराब पीने से 65 साल के सीता राम खूंटे और 25 साल के रोहित तेंदुलकर की संदिग्ध मौत हुई थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नवागढ़ सीएचसी और जिला अस्पताल भेजा. जिसमें डॉक्टर ने शराब में कीटनाशक दवा होने की रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पुरानी दुश्मनी निकालने शराब में मिलाया था जहर: शराब से मौत के मामले में पुलिस ने गांव में जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने गांव के ही राम गोपाल खूंटे को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की. जांजगीर चांपा एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राम गोपाल खूंटे की गांव के सुंदर लाल कुर्रे से पुरानी दुश्मनी थी. आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था.

जिसके लिए मिलाया उसने नहीं पी शराब: 6 मार्च को राम गोपाल ने खुद शराब पी और एक पाव शराब लेकर सुंदर लाल के पास गया और उसे पीने के लिए दिया. लेकिन सुंदर लाल ने शराब का ढक्क्न खुले होने और शराब का रंग खराब होने के कारण पीने से इंकार कर दिया. सुंदर लाल ने वो शराब पास में बैठे सीता राम और रोहित को दे दी. जिसे पीने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई और अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. आरोपी ने पुलिस के पास कबूल किया कि वह सुंदरला को मारना चाहता था इसलिए उसने शराब में जहर मिलाया. लेकिन उसे सुंदर लाल की बजाय सीताराम और रोहित ने पी ली.

मामले का खुलासा होने के बाद नवागढ़ पुलिस ने आरोपी राम गोपाल के खिलाफ BNS की धारा 103 के तहत कार्रवाई की है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

27 लाख की अवैध शराब, फार्म हाउस मालिक सहित 8 गिरफ्तार
पत्नी के शराब पीने पर मर्डर, मरवाही की हैरान करने वाली क्राइम स्टोरी
शराब माफिया ने पूरे गांव को दी धमकी, पुलिस पर लगा बड़ा आरोप, पाटन में अतिक्रमण हटाने बुलडोजर एक्शन की मांग
Last Updated : April 4, 2025 at 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.