जांजगीर चांपा: प्रकाश इंडस्ट्रीज में आज एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 13 अधिकारी कर्मचारी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर और एसपी के साथ आला अधिकारी प्लांट के अंदर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर और रायपुर अस्पताल रेफर किया है. इस हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञ पहुंच गए है.
जांजगीर चांपा प्लांट एक्सीडेंट: प्लांट में सेकेंड शिफ्ट के दौरान ओल्ड 15 टन फर्नेश ब्लास्ट हो गया. फर्नेंस में ब्लास्ट होने से वहां काम कर रहे अधिकारी कर्मचारी और मजदूरों के ऊपर फर्नेश का लावा छिटक गया. जिससे 13 मजदूर झुलस गए. 4 मजदूर की हालत गंभीर है.
फर्नेश ब्लास्ट से 13 झुलसे: प्लांट के अंदर हुए हादसे की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी पहुंचे. घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बिलासपुर और रायपुर नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है.मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है, जो घटना के बारे में जांच करेंगे.
प्रकाश इंडस्ट्रीज में फर्नेंस ब्लास्ट हुआ है. जिसमें 13अधिकारी कर्मचारी घायल हुए हैं. स्थिति नियंत्रण में है.- विवेक शुक्ला, जांजगीर चांपा एसपी
घायलों के नाम: प्रकाश इंडस्ट्रीज में घायल हुए मजदूरों में सुरेश कुमार चंद्रा, अनूप चतुर्वेदी दूज राम चंद्रा, प्रसन्न जीत राय नीरज सिंह, उदय शंकर ओझा, बृज किशोर यादव, रमेश सूर्यवंशी, शंकर यादव, राजेंद्र कुमार, शिव कुमार केवट, सरकार सिंह, राजेश प्रजापति शामिल है. इसमे में अधिकांश मजदूर दूसरे राज्य के थे.