जांजगीर चांपा: शनिवार की सुबह को जांजगीर चांपा के हथनेवरा एनीकट में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से युवक के शव का पता नहीं चल पाया था. नगर सेना और एसडीआरएफ की टीम शनिवार शाम से युवक की तलाश कर रही थी. रविवार सुबह 5 बजे फिर से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
एनीकट से 400 मीटर की दूरी पर मिला शव: तलाशी अभियान के दौरान घटना स्थल से 400 मीटर दूरी पर पानी के ऊपर युवक का शव मिला. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
कब हुआ था हादसा?: हथनेवरा गांव के लक्ष्मी प्रसाद साहू शुक्रवार को सुबह नदी मे नहाने गया था.उसके साथ उसका बेटा और भतीजी भी नहाने गई थी. दोनों बच्चे नदी के बहाव मे बहने लगे. जिन्हें बचाने के लिए लक्ष्मी प्रसाद साहू ने छलांग लगाई और दोनों बच्चो को गहराई से बाहर फेंका और खुद पानी के बहाव मे बह गया. उसके बाद से लक्ष्मी प्रसाद का शव नहीं मिल पा रहा था.
शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता नहीं मिल पाई. रविवार सुबह 5 बजे घटना स्थल से दूर शव पानी के ऊपर दिखाी दिया. जिसे गोताखोरो ने बाहर निकला और शव के पंचनामा के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि गांव में लोग लक्ष्मी प्रसाद की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. जांजगीर चांपा के एसडीओपी यदु मणि सिदार ने शव मिलने की पुष्टि की है.