ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा फर्नेश बलास्ट: 2 कर्मचारियों को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजने की तैयारी, 2 लोगों पर FIR दर्ज - JANJGIR CHAMPA FURNACE BLAST

12 अप्रैल को हुई घटना में 13 लोग घायल हुए हैं.

Janjgir Champa Furnace Blast FIR
जांजगीर चांपा फर्नेश बलास्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 14, 2025 at 5:01 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 5:09 PM IST

2 Min Read

जांजगीर चांपा: चांपा थाना क्षेत्र में 15 टन ओल्ड फर्नेश ब्लास्ट होने से 13 लोग घायल हुए. जिसमें 8 ठेका मजदूर और 4 रेगुलर कर्मचारी और GM भी झुलसे. रायपुर अस्पताल से GM अनूप चतुर्वेदी और 2 कर्मियों को DRDO हैदराबाद एयर लिफ्ट के माध्यम से भेजा गया है. वहीं अन्य दो कर्मियों को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजने की तैयारी है.

जांजगीर चांपा फर्नेश बलास्ट में कई घायल: चांपा थाना में शासन द्वारा उप निरीक्षक कमल दास बनर्जी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार 12 अप्रेल सुबह 6 बजे रॉ मटेरियल की चार्जिंग की गई थी. जिसके बाद करीबन 8 बजे फर्नेश की इलेक्ट्रिकल केबल में खराबी होने के कारण फर्नेश को गर्म करने में रुकावट हो गई थी, जिसके बाद केबल को सुधार गया और दोपहर 3.30 बजे फर्नेश को फिर से चालू किया गया.

Janjgir Champa Furnace Blast FIR
जांजगीर चांपा फर्नेश बलास्ट में एफआईआर (ETV Bharat Chhattisgarh)

8 घंटों से फर्नेश बंद होने के कारण उसमें मोल्टन मेटल और स्लैग जाम हो गई थी. फर्नेश को फिर से गर्म करने के लिए मोल्टन मेटल और स्लैग को तोड़ने का काम मजदूरों के द्वारा लोहे की बारी से पोकिंग कर रहे थे. जिससे फर्नेश के अंदर की मेटल और गर्म गैस बाहर आने के कारण आस पास खड़े जीएम सहित नियमित कर्मचारी और ठेका मजदूर झुलस गए.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 8 घंटे बंद फर्नेश चालू करने के कारण से उसमें जमे मेटल और स्लैग को मजदूरों के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था, जिसमें निकलने वाली गर्म गैस के कारण यह घटना होना पाया गया है.

Janjgir Champa Furnace Blast FIR
जांजगीर चांपा फर्नेश बलास्ट में एफआईआर (ETV Bharat Chhattisgarh)

कारखाना प्रबंधक और कारखाना अभियोगी पर FIR: इस मामले में चांपा थाना में कारखाना प्रबंधक उदय सिंह और कारखाना अभिभोगी संजय जैन के खिलाफ अपराध धारा 287,289,125(b )3(5)दर्ज किया गया है.

घटना के दौरान ये लोग घायल हुए

1. अनुप चतुर्वेदी GM

2 दुजराम चन्द्रा

3. प्रसन्नजीत राय

4. नीरज सिंह

5. उदय शंकर ओझा

6. सुरेश चन्द्रा

7. बृज किशोर यादव

8. रमेश सूर्यवंशी

9. शंकर यादव

10. राजेन्द्र कुमार

11. शिव कुमार केंवट

12. सरकार सिंह

13. राजेश प्रजापति

जांजगीर चांपा: चांपा थाना क्षेत्र में 15 टन ओल्ड फर्नेश ब्लास्ट होने से 13 लोग घायल हुए. जिसमें 8 ठेका मजदूर और 4 रेगुलर कर्मचारी और GM भी झुलसे. रायपुर अस्पताल से GM अनूप चतुर्वेदी और 2 कर्मियों को DRDO हैदराबाद एयर लिफ्ट के माध्यम से भेजा गया है. वहीं अन्य दो कर्मियों को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजने की तैयारी है.

जांजगीर चांपा फर्नेश बलास्ट में कई घायल: चांपा थाना में शासन द्वारा उप निरीक्षक कमल दास बनर्जी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार 12 अप्रेल सुबह 6 बजे रॉ मटेरियल की चार्जिंग की गई थी. जिसके बाद करीबन 8 बजे फर्नेश की इलेक्ट्रिकल केबल में खराबी होने के कारण फर्नेश को गर्म करने में रुकावट हो गई थी, जिसके बाद केबल को सुधार गया और दोपहर 3.30 बजे फर्नेश को फिर से चालू किया गया.

Janjgir Champa Furnace Blast FIR
जांजगीर चांपा फर्नेश बलास्ट में एफआईआर (ETV Bharat Chhattisgarh)

8 घंटों से फर्नेश बंद होने के कारण उसमें मोल्टन मेटल और स्लैग जाम हो गई थी. फर्नेश को फिर से गर्म करने के लिए मोल्टन मेटल और स्लैग को तोड़ने का काम मजदूरों के द्वारा लोहे की बारी से पोकिंग कर रहे थे. जिससे फर्नेश के अंदर की मेटल और गर्म गैस बाहर आने के कारण आस पास खड़े जीएम सहित नियमित कर्मचारी और ठेका मजदूर झुलस गए.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 8 घंटे बंद फर्नेश चालू करने के कारण से उसमें जमे मेटल और स्लैग को मजदूरों के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था, जिसमें निकलने वाली गर्म गैस के कारण यह घटना होना पाया गया है.

Janjgir Champa Furnace Blast FIR
जांजगीर चांपा फर्नेश बलास्ट में एफआईआर (ETV Bharat Chhattisgarh)

कारखाना प्रबंधक और कारखाना अभियोगी पर FIR: इस मामले में चांपा थाना में कारखाना प्रबंधक उदय सिंह और कारखाना अभिभोगी संजय जैन के खिलाफ अपराध धारा 287,289,125(b )3(5)दर्ज किया गया है.

घटना के दौरान ये लोग घायल हुए

1. अनुप चतुर्वेदी GM

2 दुजराम चन्द्रा

3. प्रसन्नजीत राय

4. नीरज सिंह

5. उदय शंकर ओझा

6. सुरेश चन्द्रा

7. बृज किशोर यादव

8. रमेश सूर्यवंशी

9. शंकर यादव

10. राजेन्द्र कुमार

11. शिव कुमार केंवट

12. सरकार सिंह

13. राजेश प्रजापति

Last Updated : April 14, 2025 at 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.