ETV Bharat / state

'वक्फ संशोधन विधेयक आने से होगा वोट बैंक की राजनीति का अंत, मुस्लिमों को गुमराह कर रहे कांग्रेस और विपक्षी दल' - WAQF AMENDMENT BILL

केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का जयराम ठाकुर ने स्वागत किया. वहीं, उन्होंने ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 2, 2025 at 8:59 PM IST

Updated : April 3, 2025 at 10:26 AM IST

2 Min Read

मंडी: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के आने से कांग्रेस व विरोधी दलों की वोट बैंक की राजनीति के अध्याय का अंत होगा. ये बात मंडी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कही. उन्होंने लोकसभा में संशोधन बिल लाने पर किया केंद्र का स्वागत किया. उन्होंने कहा गरीब व पिछड़े वर्ग को इस संसोधन का लाभ मिलेगा.

जयराम ठाकुर ने कहा, "यह लोग पिछले लंबे समय से मुस्लिम वर्ग को गुमराह कर अपनी राजनीतिक हित साध रहे हैं. वक्फ बोर्ड बिल में संशोधन होने से जहां पिछड़े और गरीब मुस्लिम वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा, वहीं कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों द्वारा लंबे समय से की जा रही वोट बैंक की राजनीति के अध्याय का भी अंत होगा".

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेंस और इंडी गठबंधन के अन्य घटक दल इस वक्फ संसोधन बिल के विरोध में खड़े हो गए हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस ने मात्र इस वर्ग का वोट बैंक के लिए ही इस्तेमाल किया है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल कभी नहीं चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड विधेयक से पारदर्शिता आए और मुस्लिम वर्ग की गरीब जनता को इसका लाभ मिले.

जयराम ठाकुर ने कहा कि वक्फ बोर्ड की आड़ में इस समुदाय के प्रभावी लोग इसका गलत तरीके से उपयोग करते आए हैं. भाजपा ने संशोधन बिल को लेकर अपना मत पहले से ही स्पष्ट कर दिया था. भाजपा ने वक्फ बोर्ड संसोधन बिल लाकर मुस्लिम वर्ग के गरीब व पिछड़े लोगों के साथ न्याय करने का काम किया है. यही कारण है कि मुस्लिम वर्ग के पूंजीपतियों को छोड़कर गरीब लोग इस संसोधन बिल का जमकर स्वागत कर रहे है.

ये भी पढ़ें: "क्या कृष्ण भगवान से पहले इस्लाम धर्म आ गया था", वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान भड़के अनुराग ठाकुर, विपक्ष का हंगामा

मंडी: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के आने से कांग्रेस व विरोधी दलों की वोट बैंक की राजनीति के अध्याय का अंत होगा. ये बात मंडी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कही. उन्होंने लोकसभा में संशोधन बिल लाने पर किया केंद्र का स्वागत किया. उन्होंने कहा गरीब व पिछड़े वर्ग को इस संसोधन का लाभ मिलेगा.

जयराम ठाकुर ने कहा, "यह लोग पिछले लंबे समय से मुस्लिम वर्ग को गुमराह कर अपनी राजनीतिक हित साध रहे हैं. वक्फ बोर्ड बिल में संशोधन होने से जहां पिछड़े और गरीब मुस्लिम वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा, वहीं कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों द्वारा लंबे समय से की जा रही वोट बैंक की राजनीति के अध्याय का भी अंत होगा".

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेंस और इंडी गठबंधन के अन्य घटक दल इस वक्फ संसोधन बिल के विरोध में खड़े हो गए हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस ने मात्र इस वर्ग का वोट बैंक के लिए ही इस्तेमाल किया है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल कभी नहीं चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड विधेयक से पारदर्शिता आए और मुस्लिम वर्ग की गरीब जनता को इसका लाभ मिले.

जयराम ठाकुर ने कहा कि वक्फ बोर्ड की आड़ में इस समुदाय के प्रभावी लोग इसका गलत तरीके से उपयोग करते आए हैं. भाजपा ने संशोधन बिल को लेकर अपना मत पहले से ही स्पष्ट कर दिया था. भाजपा ने वक्फ बोर्ड संसोधन बिल लाकर मुस्लिम वर्ग के गरीब व पिछड़े लोगों के साथ न्याय करने का काम किया है. यही कारण है कि मुस्लिम वर्ग के पूंजीपतियों को छोड़कर गरीब लोग इस संसोधन बिल का जमकर स्वागत कर रहे है.

ये भी पढ़ें: "क्या कृष्ण भगवान से पहले इस्लाम धर्म आ गया था", वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान भड़के अनुराग ठाकुर, विपक्ष का हंगामा

Last Updated : April 3, 2025 at 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.