शिमला: विमल नेगी मामले को लेकर एसपी संजीव कुमार गांधी द्वारा कोर्ट में LPA दायर करने को लेकर नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सीबीआई जांच का स्वागत करते हैं और जांच में सहयोग देने की बात करते हैं. दूसरी तरफ कोर्ट के फैसले पर एसपी संजीव गांधी LPA दायर करते हैं. एसपी संजीव कुमार गांधी ही प्रदेश में सरकार चला रहे हैं और सरकार ने उन्हें खुली छूट दे रखी है. एडवोकेट जनरल से सलाह मशवरा करने के बाद ही याचिका दायर की गई है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एसपी संजीव गांधी और सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा, "आखिर पुलिस का ये अधिकारी इतनी रूचि क्यों ले रहा है, जो बहुत बड़ा सवाल है? उनके इस आचरण से ऐसा लग रहा है वो खुद को पुलिस महानिदेशक से भी ऊपर मानता है. जो न तो सरकार की सुनता है और न हाईकोर्ट की. ऐसे में मुझे लगता है कि इस एसपी को मुख्यमंत्री का ही आशीर्वाद है, जिनके कहने पर ही ये ऐसा कर रहा है".
सरकार और प्रदेश की बहुत बार फ़ज़ीहत हो गई है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 1, 2025
इसलिए मुख्यमंत्री अपनी बेबसी और लाचारी छोड़ें और कार्रवाई करें। pic.twitter.com/7NYQxm8wia
"मुख्यमंत्री मीडिया में आकर झूठ बोल रहे हैं"
वहीं, जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मीडिया में आकर झूठ बोल रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे सरकार ही ये व्यक्ति चला रहा है. उन्होंने कहा कि एक अन्य मामले में भी इसी पुलिस अधिकारी को फिर से हाईकोर्ट ने झूठा शपथपत्र देने के लिए लताड़ लगाई है, जो इनके ईमानदारी का खुद को सर्टिफिकेट देने का सबसे बड़ा प्रमाण है कि कैसे ये अधिकारी बेलगाम है?
'नैतिकता के आधार पर सीएम दें इस्तीफा'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीबीआई जांच से सरकार विचलित हुई है और कुछ अधिकारी भी डरे हुए हैं. क्योंकि जब परतें खुलेगी तो कई लोग सीबीआई की रडार में आयेंगे. ऐसे में सरकार की शह पर एसपी हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ याचिका दायर कर रहे हैं. प्रदेश में संवैधानिक फेलियर की स्थिति है विधायक, मंत्री, उप मुख्यमंत्री कोई भी मुख्यमंत्री की नहीं मान रहा है. ऐसे में सीएम को सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं है. सीएम को अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
सरकार प्रदेश की छवि का ध्यान रखे और न्याय के लिए CBI जाँच को होने दे और CBI जाँच में सही नीयत से सहयोग करे। pic.twitter.com/5g8mFP7r31
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 1, 2025
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बीच हाईकोर्ट में एसपी संजीव कुमार गांधी, जो खुद को ईमानदार बताते फिर रहे हैं, उन्होंने एक झूठा शपथ पत्र दायर कोर्ट में दायर किया है और कोर्ट ने इसमें तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा और एसपी के खिलाफ कारवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें: "जयराम ठाकुर को हुआ पॉलिटिकल फोबिया, विमल नेगी मामले में कर रहे राजनीति"