जयपुरः ड्रग तस्करी के लिए चोरी की गाड़ियां खरीदने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो दलाल और तीन खरीदार शामिल हैं. सीएसटी ने उनके कब्जे से चोरी की दो लग्जरी गाड़ियां और 3.84 लाख की नकदी भी जब्त की है. इस रकम से आरोपी चोरी की गाड़ियों की डील करने वाले थे. पड़ताल में सामने आया है कि यह गैंग चोरी के वाहनों से मध्यप्रदेश से लेकर पंजाब तक ड्रग तस्करी करते हैं.
सभी आरोपी जयपुर से बाहर केः डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया कि इस गिरोह में चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त में दलाली करने वाले ब्यावर जिले के खेड़ी का खेड़ा निवासी नरेंद्र उर्फ नरेश काठात, मेदा का बाड़िया (ब्यावर) निवासी सोनू काठात को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार खरीदार कोटड़ी (भीलवाड़ा) निवासी जमनलाल जाट, अजमेर के विश्राम बाड़ी गोवलिया निवासी संजय सिंह और कोटड़ी निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है.
जयपुर में सेंट्रल पार्क के बाहर से चोरी हुई गाड़ीः उन्होंने बताया कि कश्मीर के गजनसू हाल अजमेर के परनामी रेजीडेंसी निवासी सुभाषचंद्र ने 10 अप्रैल को जयपुर के विधायकपुरी थाने में गाड़ी चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल की रात को उनकी गाड़ी जयपुर में सेंट्रल पार्क के पास एक होटल के बाहर से चोरी हो गई थी. इस गाड़ी की तलाश में जुटी पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस गैंग के बदमाशों तक पहुंची.
सस्ते दाम पर खरीदते, ड्रग तस्करी में चलातेः इस गैंग से जुड़े बदमाश चोरी की गाड़ी सस्ते दाम पर खरीदकर मादक पदार्थों की तस्करी के काम में लेते थे. ये पश्चिमी राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश और पंजाब तक चोरी की गाड़ियों से ड्रग तस्करी करते हैं. इनके कब्जे से परिवादी की चोरी हुई गाड़ी के अलावा एक अन्य चोरी की गाड़ी, वारदात में प्रयुक्त गाड़ी और 3.84 लाख की नकदी जब्त की गई है. इस रकम से ये परिवादी की गाड़ी खरीदने आए थे. दूसरी गाड़ी जयपुर के ही करधनी से चोरी हुई थी.