जयपुर: आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जयपुर (उत्तर) पुलिस ने चार बदमाशों को जिलाबदर (तड़ीपार) कर दिया है. इन चारों अपराधियों को एक महीने तक जयपुर जिले की सीमा से बाहर दौसा जिले में रहना होगा. वहां वे संबंधित थाने में समय-समय पर हाजिरी देंगे. जयपुर (उत्तर) की डीसीपी राशि डोगरा ने बताया कि यह कार्रवाई समाज में डर और आतंक फैलाने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है.
अलग-अलग थाना क्षेत्रों के बदमाश तड़ीपार: डीसीपी राशि डोगरा ने बताया कि जिलाबदर किए गए अपराधियों में जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र की शारदा कॉलोनी निवासी असलम खान, आमेर थाना क्षेत्र के चिमनपुरा निवासी छोटूराम, गलता गेट थाना क्षेत्र के बास बदनपुरा निवासी शाहबुद्दीन और रामगंज थाना क्षेत्र के बालाजी की कोठी का रास्ता निवासी आबिद हुसैन शामिल हैं. डीसीपी के अनुसार, ये सभी बदमाश लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों में शामिल थे और समाज में भय का माहौल बना रहे थे.
इसे भी पढ़ें- बदमाशों पर शामतः राजस्थान गुंडा एक्ट के तहत जयपुर नॉर्थ पुलिस ने 8 महीने में 102 अपराधियों को किया तड़ीपार
बिना अनुमति नहीं कर सकेंगे जयपुर में प्रवेश: पुलिस की कार्रवाई के तहत इन अपराधियों को दौसा जिले में निष्कासित स्थान पर रहना होगा. एक माह की अवधि पूरी होने तक वे जयपुर जिले में प्रवेश नहीं कर सकते. यदि उन्हें किसी कारणवश वापस आना हो, तो इसके लिए पुलिस आयुक्त से पूर्व अनुमति लेनी अनिवार्य होगी. साथ ही, दौसा जिले में रहते हुए उन्हें संबंधित थाने में नियमित रूप से उपस्थिति भी दर्ज करवानी होगी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.