ETV Bharat / state

जयपुर मिलिट्री स्टेशन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, एक हजार करोड़ रुपए की जमीन होगी अतिक्रमण मुक्त - RAJASTHAN HIGH COURT

राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन को राहत देते हुए एक हजार करोड़ रुपए की जमीन पर अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया है.

Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : March 26, 2025 at 10:46 PM IST

4 Min Read

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने झोटवाड़ा इलाके में साल 1950 में रक्षा विभाग को दी करीब एक हजार करोड़ रुपए की 260 बीघा जमीन पर अतिक्रमण से जुड़े मामले में जयपुर मिलिट्री स्टेशन को बड़ी राहत दी है. इसके साथ ही अदालत ने मामले में अतिक्रमियों के पक्ष में राजस्व अदालत की ओर से दिए आदेशों और एकलपीठ के आदेश को निरस्त कर दिया है. अदालत ने माना की राजस्व अदालतों ने बिना क्षेत्राधिकार आदेश पारित किए थे. जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस प्रमिल कुमार माथुर की खंडपीठ ने यह आदेश भारत सरकार की अपील को स्वीकार करते हुए दिए.

अपील में केन्द्र सरकार की ओर से एएसजी आरडी रस्तोगी व अधिवक्ता चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि 1950 में रक्षा विभाग को तत्कालीन जयपुर रियासत की फौज राजपुराना लांसर की करीब 3600 बीघा जमीन हस्तांतरित की गई थी. यह जमीन मिलिट्री के रिकार्ड में भी दर्ज हो गई और इसका कब्जा लेने के दस्तावेज भी मिलिट्री के पक्ष में तैयार हो गए. वहीं इस जमीन में से 260 बीघा जमीन पर खातीपुरा व जगन्नाथपुरा के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया. इस दौरान रक्षा संपदा अधिकारी, जयपुर ने अतिक्रमियों को जमीन खाली करने के लिए कई नोटिस दिए, लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिस पर साल 1972 में उन्हें बेदखल करने का आदेश दिया और 28 दिसंबर, 1972 को मिलिट्री ने जमीन का कब्जा भी ले लिया. अतिक्रमियों ने इस आदेश की अपील जिला न्यायाधीश के समक्ष नहीं कर इसे एसडीएम जयपुर के यहां चुनौती दी.

पढ़ें: कब्रिस्तानों को अतिक्रमण मुक्त कराने की याचिका, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्व न्यायालय को इस दावे को सुनने का अधिकार नहीं होते हुए भी सुनवाई कर अतिक्रमियों के पक्ष में दावा मंजूर किया. मिलिट्री ने इसे अपीलीय अधिकारी, राजस्व बोर्ड व हाईकोर्ट की एकलपीठ में चुनौती दी, लेकिन कहीं से भी उन्हें राहत नहीं मिली. इस पर खंडपीठ में अपील पेश की गई. खंडपीठ के समक्ष मिलिट्री का कहना था कि मिलिस्ट्री से संबंधित भूमि के संबंध में राजस्व न्यायालय में दावा पेश नहीं किया जा सकता. इसलिए राजस्व अदालतों के आदेश को निरस्त कर अतिक्रमियों को बेदखल किया जाए और जमीन का कब्जा उन्हें दिलवाया जाए.

पढ़ें: हाईकोर्ट ने पक्षी विहार को पानी पहुंचाने वाली गंभीर नदी में अतिक्रमण को लेकर मांगा जवाब - RAJASTHAN HIGH COURT

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नियमित सेवा में लेने के आदेश: राजस्थान हाईकोर्ट ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के नियमितिकरण को निरस्त करने पर खादी ग्रामोद्योग आयोग और कुमारप्पा हैंडमेड पेपर इंस्टिट्यूट पर दो लाख रुपए का हर्जाना लगाया है. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता को नियमित सेवा में लेने को कहा है. अदालत ने कहा कि यदि तीन माह में आदेश की पालना नहीं की जाती, तो संबंधित अधिकारी से यह राशि छह फीसदी ब्याज सहित वसूल की जाएगी. जस्टिस समीर जैन ने यह आदेश इंस्टिट्यूट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रहलाद मीणा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

पढ़ें: जयपुर में अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने दो मामलों में जेडीए पर की गंभीर टिप्पणी, मांगा एक्शन प्लान - HC ON ENCROACHMENT IN JAIPUR

याचिका में अधिवक्ता चंद्रप्रकाश शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता को 1992 में दैनिक वेतनभोगी के तौर पर लगाया गया था. वहीं साल 1994 में उसे बर्खास्त कर दिया. इसके खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए लेबर कोर्ट ने साल 2005 में याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला दिया. याचिका में कहा कि उसे नियुक्ति देकर साल 2006 में फिर से बर्खास्त कर दिया. इसके खिलाफ दायर याचिका को लेबर कोर्ट ने भी खारिज कर दिया. हाईकोर्ट के दखल के बाद उसे साल 2016 में नियमित किया गया, लेकिन बाद में बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि याचिकाकर्ता की शैक्षणिक योग्यता नियमों के तहत नहीं है. इसलिए उसका नियमितिकरण निरस्त किया जाता है. इस आदेश पर याचिकाकर्ता ने फिर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने खादी आयोग पर हर्जाना लगाते हुए याचिकाकर्ता को नियमित करने को कहा है.

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने झोटवाड़ा इलाके में साल 1950 में रक्षा विभाग को दी करीब एक हजार करोड़ रुपए की 260 बीघा जमीन पर अतिक्रमण से जुड़े मामले में जयपुर मिलिट्री स्टेशन को बड़ी राहत दी है. इसके साथ ही अदालत ने मामले में अतिक्रमियों के पक्ष में राजस्व अदालत की ओर से दिए आदेशों और एकलपीठ के आदेश को निरस्त कर दिया है. अदालत ने माना की राजस्व अदालतों ने बिना क्षेत्राधिकार आदेश पारित किए थे. जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस प्रमिल कुमार माथुर की खंडपीठ ने यह आदेश भारत सरकार की अपील को स्वीकार करते हुए दिए.

अपील में केन्द्र सरकार की ओर से एएसजी आरडी रस्तोगी व अधिवक्ता चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि 1950 में रक्षा विभाग को तत्कालीन जयपुर रियासत की फौज राजपुराना लांसर की करीब 3600 बीघा जमीन हस्तांतरित की गई थी. यह जमीन मिलिट्री के रिकार्ड में भी दर्ज हो गई और इसका कब्जा लेने के दस्तावेज भी मिलिट्री के पक्ष में तैयार हो गए. वहीं इस जमीन में से 260 बीघा जमीन पर खातीपुरा व जगन्नाथपुरा के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया. इस दौरान रक्षा संपदा अधिकारी, जयपुर ने अतिक्रमियों को जमीन खाली करने के लिए कई नोटिस दिए, लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिस पर साल 1972 में उन्हें बेदखल करने का आदेश दिया और 28 दिसंबर, 1972 को मिलिट्री ने जमीन का कब्जा भी ले लिया. अतिक्रमियों ने इस आदेश की अपील जिला न्यायाधीश के समक्ष नहीं कर इसे एसडीएम जयपुर के यहां चुनौती दी.

पढ़ें: कब्रिस्तानों को अतिक्रमण मुक्त कराने की याचिका, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्व न्यायालय को इस दावे को सुनने का अधिकार नहीं होते हुए भी सुनवाई कर अतिक्रमियों के पक्ष में दावा मंजूर किया. मिलिट्री ने इसे अपीलीय अधिकारी, राजस्व बोर्ड व हाईकोर्ट की एकलपीठ में चुनौती दी, लेकिन कहीं से भी उन्हें राहत नहीं मिली. इस पर खंडपीठ में अपील पेश की गई. खंडपीठ के समक्ष मिलिट्री का कहना था कि मिलिस्ट्री से संबंधित भूमि के संबंध में राजस्व न्यायालय में दावा पेश नहीं किया जा सकता. इसलिए राजस्व अदालतों के आदेश को निरस्त कर अतिक्रमियों को बेदखल किया जाए और जमीन का कब्जा उन्हें दिलवाया जाए.

पढ़ें: हाईकोर्ट ने पक्षी विहार को पानी पहुंचाने वाली गंभीर नदी में अतिक्रमण को लेकर मांगा जवाब - RAJASTHAN HIGH COURT

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नियमित सेवा में लेने के आदेश: राजस्थान हाईकोर्ट ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के नियमितिकरण को निरस्त करने पर खादी ग्रामोद्योग आयोग और कुमारप्पा हैंडमेड पेपर इंस्टिट्यूट पर दो लाख रुपए का हर्जाना लगाया है. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता को नियमित सेवा में लेने को कहा है. अदालत ने कहा कि यदि तीन माह में आदेश की पालना नहीं की जाती, तो संबंधित अधिकारी से यह राशि छह फीसदी ब्याज सहित वसूल की जाएगी. जस्टिस समीर जैन ने यह आदेश इंस्टिट्यूट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रहलाद मीणा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

पढ़ें: जयपुर में अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने दो मामलों में जेडीए पर की गंभीर टिप्पणी, मांगा एक्शन प्लान - HC ON ENCROACHMENT IN JAIPUR

याचिका में अधिवक्ता चंद्रप्रकाश शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता को 1992 में दैनिक वेतनभोगी के तौर पर लगाया गया था. वहीं साल 1994 में उसे बर्खास्त कर दिया. इसके खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए लेबर कोर्ट ने साल 2005 में याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला दिया. याचिका में कहा कि उसे नियुक्ति देकर साल 2006 में फिर से बर्खास्त कर दिया. इसके खिलाफ दायर याचिका को लेबर कोर्ट ने भी खारिज कर दिया. हाईकोर्ट के दखल के बाद उसे साल 2016 में नियमित किया गया, लेकिन बाद में बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि याचिकाकर्ता की शैक्षणिक योग्यता नियमों के तहत नहीं है. इसलिए उसका नियमितिकरण निरस्त किया जाता है. इस आदेश पर याचिकाकर्ता ने फिर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने खादी आयोग पर हर्जाना लगाते हुए याचिकाकर्ता को नियमित करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.