जयपुर: राजस्थान में योग के प्रचार-प्रसार और जन भागीदारी को सशक्त बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. आयुष विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए. ये नियुक्ति 21 जून 2025 तक प्रभावी रहेगी.
21 जून विश्व योग दिवस से पहले जयपुर सहित पूरे प्रदेश को योग में बनाने की कवायद चल रही है. इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या को सौंपी गई है. 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए उन्हें राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए. इसमें लिखा कि 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन, जन-जन को योग के प्रति जागरूक करने और योग कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने के उद्देश्य से नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या को राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. ये नियुक्ति 21 जून तक प्रभावी रहेगी अथवा जब तक राज्य सरकार इसे निरस्त न कर दे, तब तक मान्य होगी.
पढ़ें: "योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' थीम के साथ जयपुर में योगाभ्यास का आगाज
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए राजस्थान सरकार की तरफ़ से ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने पर आज जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr Prem Chand Bairwa (@DrPremBairwa) June 10, 2025
मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके कुशल नेतृत्व में इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस… pic.twitter.com/A4XY7ZLfKl
महापौर सौम्या ने इस पर खुशी जताई और कहा कि यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि राजस्थान का योग ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने बताया कि हर घर आंगन में योग पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी. इसके लिए दो वर्षों से नगर निगम ग्रेटर की ओर से योग शिविर लगाए जा रहे हैं. आमजन को योग शिविरों के जरिए योग से जोड़ा जा रहा है. अब 14-15 जून को 30 घंटे योग कर नया कीर्तिमान भी बनाया जाएगा. इसमें 100 से अधिक योग संस्थाएं भाग लेंगी.