खूंटी: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर और अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी के 2624वीं जंयती आज देशभर में मनाई जा रही है. जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर झारखंड के खूंटी शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिला के कर्रा रोड स्थित जैन मंदिर में पूजा करने कर बाद जिला के जैन परिवारों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए जैन धर्मावलंबी
ये शोभायात्रा नेताजी चौक होते हुए भगत सिंह चौक और वहां से डाक बंगला रोड होते अनुयायियों का समूह जैन मंदिर पहुंचा. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन परिवार को लोग शामिल हुए. इस शोभायात्रा के दौरान रास्ते में सभी को मिठाइयां बांटकर जन्मोत्सव मनाते दिखे.
महावीर जयंती को लेकर जैन समाज में खासा उत्साह
भगवान महावीर स्वामी की जयंती को लेकर जैन समाज के लोगों में खासा उत्साह है. शोभायात्रा की समाप्ति के बाद भगवान महावीर स्वामी का जलाभिषेक कर पूजा की जाएगी. उसके बाद दोपहर को भंडारा का आयोजन किया गया है. जैन परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि देर शाम को आरती का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में जैन परिवार के लोग शामिल होंगे. महावीर जयंती को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं. शोभायात्रा को लेकर भी पुलिस जवानों की तैनाती चौक और विभिन्न चौराहों पर की गयी है.

ये भी पढ़े: रामनवमी: विसर्जन जुलूस में हैरतअंगेज करतब, युवतियों की कलाबाजी ने जीता सब का दिल
बोकारो में भव्यता के साथ निकाली गई शोभायात्रा, रामधुन पर नाचते नजर आए श्रद्धालु
रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर जोर, ड्रोन से निगरानी