जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 12 अप्रैल को जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 कराएगा. जयपुर शहर के 176 केन्द्रों पर परीक्षा दो पारियों में होगी. पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे एवं दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी. इसमें कुल 61 हजार 968 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसका संचालन 10 से 12 अप्रैल तक किया जाएगा. नियंत्रण कक्ष 10 अप्रैल एवं 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करेगा.12 अप्रैल को सुबह 7 बजे से परीक्षा समाप्ति के बाद नियंत्रण कक्ष से संबंधित कार्य पूरा होने तक काम करेगा. परीक्षा के लिए कुल दो पारियों में 92 उप समन्वयक एवं 31 उड़नदस्ते तैनात किए गए.
एडीएम शेखावत ने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0141-2206699 रहेगा. नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी. जयपुर के परीक्षा केन्दों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. परीक्षा के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा, नागरिक सुरक्षा, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है.