ETV Bharat / state

"विमल नेगी मामले में जयराम सेंक रहे राजनीतिक रोटियां , सांसद रामस्वरूप की मौत की क्यों नही कारवाई CBI जांच" - JAGAT SINGH NEGHI

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर विमल नेगी मौत मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Jagat Singh Negi on Jairam Thakur
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 2, 2025 at 8:22 PM IST

Updated : June 3, 2025 at 6:42 AM IST

2 Min Read

शिमला: एचपीपीसीएल चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच शुरू हो गई है. बावजूद इसके भाजपा और कांग्रेस में आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. जहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मामले में बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विमल नेगी मामले में मामले में सरकार पर सीबीआई जांच में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आरोपों पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पलटवार किया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर इस पर राजनीति कर रहे हैं. सीबीआई जांच अभी शुरू ही हुई है, लेकिन भाजपा इसमें राजनीति कर रही है.

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने जयराम ठाकुर पर साधा निशाना (ETV Bharat)

जगत सिंह नेगी ने कहा, "पूर्व की भाजपा सरकार के समय में सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, लेकिन उनके परिवार को आज तक न्याय नहीं मिला. बिलासपुर से एक लड़की किडनैप हुई, लेकिन उसका भी आज तक पता नहीं चल पाया है. क्या जयराम ठाकुर इन मामलों में कोर्ट जाकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे? इसके अलावा मंडी में शराब से कई लोगों की मौत हुई थी तो उस समय भी इस मामले की जांच नहीं की गई".

जगत सिंह नेगी ने कहा कि विमल नेगी मामले में सरकार ने चार-चार जांच करवाई है. जयराम ठाकुर राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं, जो सही नहीं है. जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री रहते सामने पुलिस अधिकारी भिड़ गए थे. वह उन्हें नजर नहीं आया. ऐसे में अगर कोई एसपी अब कोर्ट जाता है तो इसमें सरकार क्या कर करेगी? सबको न्याय के लिए गुहार लगाने का अधिकार है.

ये भी पढ़ें: "SP संजीव गांधी ही प्रदेश में चला रहे हैं सरकार, सीएम सुक्खू ने उन्हें दे रखी है खुली छूट"

शिमला: एचपीपीसीएल चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच शुरू हो गई है. बावजूद इसके भाजपा और कांग्रेस में आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. जहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मामले में बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विमल नेगी मामले में मामले में सरकार पर सीबीआई जांच में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आरोपों पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पलटवार किया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर इस पर राजनीति कर रहे हैं. सीबीआई जांच अभी शुरू ही हुई है, लेकिन भाजपा इसमें राजनीति कर रही है.

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने जयराम ठाकुर पर साधा निशाना (ETV Bharat)

जगत सिंह नेगी ने कहा, "पूर्व की भाजपा सरकार के समय में सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, लेकिन उनके परिवार को आज तक न्याय नहीं मिला. बिलासपुर से एक लड़की किडनैप हुई, लेकिन उसका भी आज तक पता नहीं चल पाया है. क्या जयराम ठाकुर इन मामलों में कोर्ट जाकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे? इसके अलावा मंडी में शराब से कई लोगों की मौत हुई थी तो उस समय भी इस मामले की जांच नहीं की गई".

जगत सिंह नेगी ने कहा कि विमल नेगी मामले में सरकार ने चार-चार जांच करवाई है. जयराम ठाकुर राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं, जो सही नहीं है. जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री रहते सामने पुलिस अधिकारी भिड़ गए थे. वह उन्हें नजर नहीं आया. ऐसे में अगर कोई एसपी अब कोर्ट जाता है तो इसमें सरकार क्या कर करेगी? सबको न्याय के लिए गुहार लगाने का अधिकार है.

ये भी पढ़ें: "SP संजीव गांधी ही प्रदेश में चला रहे हैं सरकार, सीएम सुक्खू ने उन्हें दे रखी है खुली छूट"

Last Updated : June 3, 2025 at 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.