ETV Bharat / state

HPPCL के मुख्य अभियंता बिमल नेगी अब तक लापता, जगत सिंह नेगी ने सीएम से की उच्च स्तरीय जांच की मांग - BIMAL NEGI MISSING CASE

राजस्व मंत्री ने जगत सिंह नेगी ने सीएम से एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर बिमल नेगी लापता मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

राजस्व मंत्री ने जगत सिंह नेगी
राजस्व मंत्री ने जगत सिंह नेगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 17, 2025 at 4:03 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन पावर लिमिटिड HPPCL में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत बिमल नेगी 10 मार्च से लापता हैं. पुलिस बिमल नेगी को ढूंढने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस मामले पर अब प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

हिमाचल सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह ने कहा, "मुख्य अभियंता बिमल नेगी अब तक लापता है. पुलिस प्रशासन के साथ उनके परिवार से जुड़े लोग और बड़े भाई उनको ढूंढने में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं मिल पाया है. परिवार का कहना है कि विमल नेगी मानसिक तनाव में थे और काम का उन पर दबाव था".

जगत सिंह नेगी ने कहा, "इस मामले में अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. एचपीसीएल अधिकारियों को भी उनको खोजने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है कि किन हालातों में विमल नेगी को ऐसे जाना पड़ा. परिवार का कहना है कि बिमल नेगी मानसिक तनाव में थे और उन पर कम का दबाव था".

बता दें कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन पावर लिमिटिड HPPCL में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत बिमल नेगी 10 मार्च से लापता हैं. पुलिस बिमल नेगी को ढूंढने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, उनकी पत्नी ने अधिकारियों पर उन्हें प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट: गाय-भैंस के दूध पर बढ़ाया इतना MSP, इस जिले में मसाला पार्क बनाने की घोषणा

शिमला: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन पावर लिमिटिड HPPCL में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत बिमल नेगी 10 मार्च से लापता हैं. पुलिस बिमल नेगी को ढूंढने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस मामले पर अब प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

हिमाचल सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह ने कहा, "मुख्य अभियंता बिमल नेगी अब तक लापता है. पुलिस प्रशासन के साथ उनके परिवार से जुड़े लोग और बड़े भाई उनको ढूंढने में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं मिल पाया है. परिवार का कहना है कि विमल नेगी मानसिक तनाव में थे और काम का उन पर दबाव था".

जगत सिंह नेगी ने कहा, "इस मामले में अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. एचपीसीएल अधिकारियों को भी उनको खोजने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है कि किन हालातों में विमल नेगी को ऐसे जाना पड़ा. परिवार का कहना है कि बिमल नेगी मानसिक तनाव में थे और उन पर कम का दबाव था".

बता दें कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन पावर लिमिटिड HPPCL में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत बिमल नेगी 10 मार्च से लापता हैं. पुलिस बिमल नेगी को ढूंढने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, उनकी पत्नी ने अधिकारियों पर उन्हें प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट: गाय-भैंस के दूध पर बढ़ाया इतना MSP, इस जिले में मसाला पार्क बनाने की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.