ETV Bharat / state

सियार ने ग्रामीणों पर किया अटैक, महिला और बच्चे समेत पांच घायल - JACKAL ATTACKED

कवर्धा में सियार ने ग्रामीणों पर हमला किया है. जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं.

Jackal attacked villagers
जंगली सियार ने ग्रामीणों पर किया हमला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2025 at 5:52 PM IST

2 Min Read

कवर्धा: कवर्धा में जंगली सियार ने ग्रामीणों पर हमला किया है.जिसमें दो महिला समेत 5 लोग घायल हैं. ये पूरा मामला बोड़ला थाना अंतर्गत ग्राम खड़ौदा का है. जहां शुक्रवार को गन्ना खेत में काम करने के दौरान सियार का महिला से आमना सामना हुआ.

सियार ने किया हमला : महिला ने सियार को भगाने का प्रयास किया लेकिन सियार ने महिला पर ही हमला कर दिया. महिला की आवाज सुनकर अन्य लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे.लेकिन सियार ने महिला को छोड़कर लोगों पर ही हमला कर दिया. जिससे महिला और 12 वर्षीय बच्चे के पैर में चोट आई है. वहीं 3 लोगों के पेट और पीठ पर काटे जाने के निशान हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों से मिली है.

घायलों को दिया जाएगा मुआवजा : वन विकास निगम के बोड़ला परिक्षेत्र के रेंजर मनीष कश्यप ने बताया कि जंगली सियार ने कुछ ग्रामीणों पर हमला कर घायल किया है. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की है.

उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है. घटना स्थल राजस्व एरिया आता है, जंगली जानवर ने हमला किया है तो नियमानुसार जो भी मुआवजा बनता है दिया जाएगा - मनीष कश्यप, रेंजर


आपको बता दें कि घटना वाला गांव जंगल से लगा हुआ है. जहां सियार, तेंदुआ, भालू , हिरण जैसे वन्यप्राणी कभी-कभी गांव तक पहुंच जाते हैं. खासकर सियार दिनदहाड़े भी गांव में घूमता देखा जा सकता है. कभी-कभी सियार रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच जाता है. ऐसे में इस बार सियार ने इंसानों पर हमला किया है.

गांव एक लेकिन सरपंच दो, अब किसे सौंपे जनता अपना काम,देखिए अजीबो गरीब मामला

बीएससी नर्सिंग परीक्षा देने से छात्राएं वंचित, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

जनता का सवाल नया जिला किस काम का, कागज के लिए पुराने जिले भटक रहे लोग

कवर्धा: कवर्धा में जंगली सियार ने ग्रामीणों पर हमला किया है.जिसमें दो महिला समेत 5 लोग घायल हैं. ये पूरा मामला बोड़ला थाना अंतर्गत ग्राम खड़ौदा का है. जहां शुक्रवार को गन्ना खेत में काम करने के दौरान सियार का महिला से आमना सामना हुआ.

सियार ने किया हमला : महिला ने सियार को भगाने का प्रयास किया लेकिन सियार ने महिला पर ही हमला कर दिया. महिला की आवाज सुनकर अन्य लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे.लेकिन सियार ने महिला को छोड़कर लोगों पर ही हमला कर दिया. जिससे महिला और 12 वर्षीय बच्चे के पैर में चोट आई है. वहीं 3 लोगों के पेट और पीठ पर काटे जाने के निशान हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों से मिली है.

घायलों को दिया जाएगा मुआवजा : वन विकास निगम के बोड़ला परिक्षेत्र के रेंजर मनीष कश्यप ने बताया कि जंगली सियार ने कुछ ग्रामीणों पर हमला कर घायल किया है. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की है.

उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है. घटना स्थल राजस्व एरिया आता है, जंगली जानवर ने हमला किया है तो नियमानुसार जो भी मुआवजा बनता है दिया जाएगा - मनीष कश्यप, रेंजर


आपको बता दें कि घटना वाला गांव जंगल से लगा हुआ है. जहां सियार, तेंदुआ, भालू , हिरण जैसे वन्यप्राणी कभी-कभी गांव तक पहुंच जाते हैं. खासकर सियार दिनदहाड़े भी गांव में घूमता देखा जा सकता है. कभी-कभी सियार रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच जाता है. ऐसे में इस बार सियार ने इंसानों पर हमला किया है.

गांव एक लेकिन सरपंच दो, अब किसे सौंपे जनता अपना काम,देखिए अजीबो गरीब मामला

बीएससी नर्सिंग परीक्षा देने से छात्राएं वंचित, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

जनता का सवाल नया जिला किस काम का, कागज के लिए पुराने जिले भटक रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.