जबलपुर : जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश अपने हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे गिरे. वह अस्पताल के आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती है. छात्र रीवा का रहने वाला है. शिवांस कैसे नीचे गिरा, ये सस्पेंस बना हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और साथी छात्रों के बयान लिए. चूंकि छात्र बयान देने की स्थिति में नहीं है. इसलिए तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है.
पुलिस की जांच कई बिंदुओं पर
सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में गुरुवार दोपहर 11:30 पर फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश गुप्ता हॉस्टल क्रमांक 4 की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. इसकी पुलिस को सूचना दी गई है और छात्र को तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शिवांश खुद कूदा है या फिर उसे किसी ने कूदने के लिए मजबूर किया. या फिर किसी ने उसे धक्का देकर नीचे गिराया. कहीं ये रैंगिंग का मामला तो नहीं है, पुलिस इन सब बिंदुओं पर जांच कर रही है.
आईसीयू में भर्ती, बयान देने की स्थिति में नहीं
जबलपुर के गढ़ा खाने के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया "उन्हें जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सूचना मिली. बताया गया था कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश गुप्ता अपनी हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे गिर गए. उनके हाथ पैर में गंभीर चोट आई है. वह मेडिकल कॉलेज की आईसीयू में भर्ती है."

- सिंगरौली में नर्स ने खौफनाक तरीके से किया सुसाइड! हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
- मुरैना में दो युवकों ने खौफनाक तरीके से किया सुसाइड, घटना CCTV में कैद
छात्र के हॉस्टल में रहने वाले साथियों से पूछताछ
एसआई योगेंद्र सिंह ने बताया "उन्हें जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार शिवांश कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. शिवांश के साथियों से पूछताछ की जा रही है कि बीते दिनों उसका व्यवहार कैसा था, क्या वह किसी परेशानी में था या कोई उसे परेशान कर रहा था."