ETV Bharat / state

जबलपुर में हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरा MBBS स्टूडेंट, हालत बेहद गंभीर - JABALPUR MBBS STUDENT INJURED

जबलपुर मेडिकल कॉलेज का छात्र आईसीयू में भर्ती, वह कैसे घायल हुआ, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी.

Jabalpur MBBS student serious
छात्र आईसीयू में भर्ती, बयान देने की स्थिति में नहीं (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 5, 2025 at 3:58 PM IST

Updated : June 5, 2025 at 4:41 PM IST

2 Min Read

जबलपुर : जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश अपने हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे गिरे. वह अस्पताल के आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती है. छात्र रीवा का रहने वाला है. शिवांस कैसे नीचे गिरा, ये सस्पेंस बना हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और साथी छात्रों के बयान लिए. चूंकि छात्र बयान देने की स्थिति में नहीं है. इसलिए तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है.

पुलिस की जांच कई बिंदुओं पर

सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में गुरुवार दोपहर 11:30 पर फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश गुप्ता हॉस्टल क्रमांक 4 की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. इसकी पुलिस को सूचना दी गई है और छात्र को तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शिवांश खुद कूदा है या फिर उसे किसी ने कूदने के लिए मजबूर किया. या फिर किसी ने उसे धक्का देकर नीचे गिराया. कहीं ये रैंगिंग का मामला तो नहीं है, पुलिस इन सब बिंदुओं पर जांच कर रही है.

जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर का छात्र घायल (ETV BHARAT)

आईसीयू में भर्ती, बयान देने की स्थिति में नहीं

जबलपुर के गढ़ा खाने के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया "उन्हें जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सूचना मिली. बताया गया था कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश गुप्ता अपनी हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे गिर गए. उनके हाथ पैर में गंभीर चोट आई है. वह मेडिकल कॉलेज की आईसीयू में भर्ती है."

Jabalpur MBBS student serious
मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश (ETV BHARAT)

छात्र के हॉस्टल में रहने वाले साथियों से पूछताछ

एसआई योगेंद्र सिंह ने बताया "उन्हें जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार शिवांश कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. शिवांश के साथियों से पूछताछ की जा रही है कि बीते दिनों उसका व्यवहार कैसा था, क्या वह किसी परेशानी में था या कोई उसे परेशान कर रहा था."

जबलपुर : जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश अपने हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे गिरे. वह अस्पताल के आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती है. छात्र रीवा का रहने वाला है. शिवांस कैसे नीचे गिरा, ये सस्पेंस बना हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और साथी छात्रों के बयान लिए. चूंकि छात्र बयान देने की स्थिति में नहीं है. इसलिए तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है.

पुलिस की जांच कई बिंदुओं पर

सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में गुरुवार दोपहर 11:30 पर फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश गुप्ता हॉस्टल क्रमांक 4 की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. इसकी पुलिस को सूचना दी गई है और छात्र को तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शिवांश खुद कूदा है या फिर उसे किसी ने कूदने के लिए मजबूर किया. या फिर किसी ने उसे धक्का देकर नीचे गिराया. कहीं ये रैंगिंग का मामला तो नहीं है, पुलिस इन सब बिंदुओं पर जांच कर रही है.

जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर का छात्र घायल (ETV BHARAT)

आईसीयू में भर्ती, बयान देने की स्थिति में नहीं

जबलपुर के गढ़ा खाने के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया "उन्हें जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सूचना मिली. बताया गया था कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश गुप्ता अपनी हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे गिर गए. उनके हाथ पैर में गंभीर चोट आई है. वह मेडिकल कॉलेज की आईसीयू में भर्ती है."

Jabalpur MBBS student serious
मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश (ETV BHARAT)

छात्र के हॉस्टल में रहने वाले साथियों से पूछताछ

एसआई योगेंद्र सिंह ने बताया "उन्हें जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार शिवांश कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. शिवांश के साथियों से पूछताछ की जा रही है कि बीते दिनों उसका व्यवहार कैसा था, क्या वह किसी परेशानी में था या कोई उसे परेशान कर रहा था."

Last Updated : June 5, 2025 at 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.