जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को जबलपुर में सेमिनार का आयोजन कराया. यह सेमिनार अपने आप में बिल्कुल अनोखा था. इसमें जबलपुर के होटल, हॉस्पिटल, शिक्षा, सर्राफा, बिल्डर, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, गारमेंट इंडस्ट्री और हाई कोर्ट के लोग सहित शहर के बुद्धिजीवी शामिल हुए. जिसमें जबलपुर से कनेक्टिविटी की समस्या सामने निकलकर आई. जिसके बाद मौके पर मौजूद एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही जबलपुर से देश के अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी.
फ्लाइट्स नहीं होना जबलपुर के लिए बड़ी समस्या
इस आयोजन में सबसे बड़ी मांग चिकित्सा क्षेत्र के डॉक्टर की तरफ से आई. डॉक्टर का कहना है कि जबलपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर है, लेकिन कई बार देश के कई बड़े डॉक्टर जबलपुर नहीं आ पाए. क्योंकि उन्हें सीधी फ्लाइट्स नहीं मिली. होटल इंडस्ट्री के लोगों ने बताया कि आज ही जबलपुर से डेढ़ सौ लोगों को मुंबई जाना था. लेकिन सभी को फ्लाइट नहीं मिल पाई.
होटल इंडस्ट्री के संदीप विजन ने बताया कि "जबलपुर डेस्टिनेशन वेडिंग का केंद्र बनता जा रहा है. देश के कई बड़े शहरों से लोग यहां शादियां करवाने पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें प्रॉपर फ्लाइट्स नहीं मिलने की वजह से होटल इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है." ऑटोमोबाइल सेक्टर के लोगों का कहना है कि बड़ी कंपनियों के एक्जीक्यूटिव जबलपुर नहीं आते, क्योंकि उन्हें आने-जाने में समस्या होती है.
जबलपुर में नई उड़ानों की उपयोगिता व आवश्यकता के सम्बन्ध में एयर इंडिया एक्सप्रेस के उच्च अधिकारियों और विभिन्न सेक्टर्स के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई।
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) April 9, 2025
परिचर्चा में नए रूट्स, कनेक्टिविटी बढ़ाने और एयरलाइन सेवाओं के विस्तार को लेकर सकारात्मक सुझाव प्राप्त हुए हैं। इस… pic.twitter.com/3C9lDrPXKT
फ्लाइट्स नहीं मिलने से होता है समय बर्बाद
इस आयोजन में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की महाधिवक्ता प्रशांत सिंह भी मौजूद थे. प्रशांत सिंह का कहना है कि "जबलपुर के वकीलों को आए दिन सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है. लेकिन समय पर फ्लाइट्स नहीं होने की वजह से दिल्ली आना-जाना कठिन हो जाता है." वहीं, इस आयोजन में जबलपुर के सेना से जुड़े हुए अधिकारी भी पहुंचे.
इन अधिकारियों का कहना था कि जबलपुर मध्य भारत के कमान का मुख्यालय है. जबलपुर में सेवा के बड़े अधिकारियों का आना-जाना लगातार चलता रहता है. लेकिन फ्लाइट्स न होने की वजह से उनका बहुत समय बर्बाद होता है. उन्हें नागपुर और भोपाल से जाकर फ्लाइट्स लेनी पड़ती हैं.

मुख्य शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग
लोगों ने इस मौके पर जबलपुर को कोलकाता, जयपुर, पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद और गुवाहाटी जैसे शहरों से जुड़ने के लिए वायु सेवाओं की मांग की. इस आयोजन में एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस की कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग और वाइस प्रेसिडेंट नेटवर्क प्लानिंग शशि कुमार चटिया दिल्ली से जबलपुर पहुंचे थे.
- ट्रेन-बस छोड़िए, शिवपुरी में फ्लाइट से उड़ान भरेंगे यात्री, जल्द बनेगा भव्य एयरपोर्ट
- भोपाल एयरपोर्ट से हर साल बढ़ रहे पैसेंजर, फ्लाइट्स का समर शेड्यूल घोषित
एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस के अधिकारी अंकुर गर्ग ने सभी की बातें सुनने के बाद यह भरोसा दिलाया कि आने वाले फ्लाइट एक्सटेंशन में जबलपुर को डायरेक्ट फ्लाइट्स मिलेगी. अंकुर गर्ग ने कहा "यह पहला मौका है, जब किसी शहर के लोगों ने हमें बुलाकर इस तरह फ्लाइट्स की जरूरत समझाया है. देश में एयरक्राफ्ट की कमी है. इसलिए मांग होने के बाद भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में विमान मुहैया नहीं करा पा रहे हैं. लेकिन जबलपुर में विमान सेवाओं को विस्तार जल्द शुरू होगा."