
जबलपुर में सोने की खदान पर नहीं चलेगा बुलडोजर, जीएसआई के डायरेक्टर ने बताई वजह
जबलपुर में सोने के अकूत भंडार मिले वाली खबर का जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के महानिदेशक ने किया खंडन.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : August 7, 2025 at 8:42 PM IST
जबलपुर: सिहोरा के पास मजगावा केवलारी में इस बात की चर्चा गर्म थी कि यहां बड़ी तादाद में सोना मिला है. करीब 100 हेक्टेयर जमीन में सोने के होने की पुष्टि की गई है, लेकिन स्थानीय खनिज विभाग के बाद अब जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर ने भी इस तथ्य को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सामान्य सर्वे चल रहे हैं, लेकिन यहां पर सोना होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.
अज्ञात व्यक्ति ने फैलाई अफवाह
जबलपुर में सिहोरा से बेला और बिल्था गांव में बीते दिनों 100 मीटर गहराई तक दो गड्ढे किए गए थे. जिसके बाद मिट्टी के सैंपल लिए गए, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने गांव में यह अफवाह फैला दिया कि इस गांव में सोने की खदान का पता लगा है. इसलिए यहां गड्ढे खोद कर जमीन के भीतर से सोना निकालने की तैयारी की जा रही है.
आशित शाहा ने किया खंडन
इन दिनों सोना की कीमत लगभग एक लाख रुपया प्रति तोला है. ऐसी स्थिति में सोने की खदान की बात जैसे ही सामने आई तो यह खबर आग की तरह फैली गई. यह चर्चा गर्म हो गई की जबलपुर में सोने की खदान शुरू होने वाली है. लेकिन जी एस आई (जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) के महानिदेशक आशित शाहा ने गुरुवार को इस खबर पर पूरी तरह से विराम लगा दिया.
सभी जगहों से निकल जाता है सोना
मीडिया से बातचीत में जी एस आई के डायरेक्टर ने कहा कि, "जबलपुर में सोने की खदान वाली खबर पूरी तरह भ्रामक है. जमीन के अंदर से सैंपल लेने की प्रक्रिया एक सामान्य प्रक्रिया है. जमीन के अंदर से सैंपल लेने का मतलब यह नहीं है कि यहां पर सोने की खदान है. भारत में कई जगहों पर सोने के छोटे-छोटे कण मिल जाते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि उस जगह पर खदान शुरू कर दी जाए. सभी जगह से सोना नहीं निकाला जा सकता है.
- मध्य प्रदेश में मिलने वाला है सोने का अकूत भंडार!, कटनी में शुरू हुई दनादन गोल्ड खुदाई
- सोना-चांदी से ज्यादा अहम क्रिटिकल मिनरल, इनके भंडार भी मध्य प्रदेश में
जिस इलाके में सोने की खदान होने की संभावना जताई जा रही थी, वहां पहले ही लौह अयस्क की खदान है. बड़े पैमाने पर लौह अयस्क निकाला जाता है यहां कभी कभार लोहे के साथ बारीक दूसरे चमकदार धातु के कण निकल आते हैं. जिसको लेकर लोगों को यह भ्रम हो जाता है कि यह सोना है.

