जबलपुर: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. उन्होंने मध्य प्रदेश में हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए बनाए जा रहे मास्टर प्लान में कई और सड़कों को जोड़ने की मांग की है. जिनका काम पहले चरण में ही शुरू हो सके. जबलपुर को केंद्र बनाकर 4 हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है.
जबलपुर को केंद्र बनाकर हाई स्पीड कॉरिडोर
जबलपुर को केंद्र बनाकर चार हाई स्पीड कॉरिडोर बनाए जाने की योजना चल रही है. इसके तहत जबलपुर से प्रयागराज, जबलपुर से नागपुर, जबलपुर से अंबिकापुर-वाराणसी और लखनादौन से रायपुर के लिए कॉरिडोर बनाए जाने की योजना है. जबलपुर को केंद्र मानते हुए महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने के लिए हाई स्पीड कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इसके साथ ही जबलपुर को भोपाल से जोड़ने के लिए भी एक हाई स्पीड कॉरिडोर की कल्पना की जा रही है, जो आगे जाकर इंदौर से होते हुए राजस्थान के उदयपुर और जैसलमेर तक जाएगा.
मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व व उनके दूरगामी विजन के साथ प्रदेश सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर व्यापक योजना से कार्य कर रही है।
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) February 13, 2025
इसी क्रम में आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @nitin_gadkari जी से भेंट में प्रदेश में हाई स्पीड कॉरिडोर्स के निर्माण पर चर्चा… pic.twitter.com/7eRsQGymmL
प्रदेश की 9 सड़कों को पहले चरण में शामिल करने की मांग
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार के मास्टर प्लान में प्रथम चरण में जिन मार्गों पर निर्णय हो सकता है, उनमें जबलपुर-प्रयागराज, जबलपुर-नागपुर, जबलपुर- भोपाल के साथ ही लखनादौन-रायपुर, इन्दौर-भोपाल, आगरा-मुरैना-ग्वालियर झांसी-सागर को शामिल किया गया है.
लेकिन मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अन्य 9 सड़क जबलपुर-बैकुंठपुर (अंबिकापुर)-वाराणसी, जैसलमेर-उदयपुर-इन्दौर-नागपुर, इन्दौर-घुले-पुणे, ग्वालियर-बरेली, ग्वालियर-इन्दौर, कानुपर-सागर -भोपाल, गोधरा-इन्दौर और कोटा-सागर को भी प्रथम चरण में शामिल करने का आग्रह किया हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग और हाई स्पीड कॉरिडोर
राष्ट्रीय राजमार्ग और हाई स्पीड कॉरिडोर में बहुत फर्क होता है. राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन होते हैं. इनमें भी काफी सुविधा होती हैं, लेकिन हाई स्पीड कॉरिडोर 6 से 8 लेन तक होता है. इसमें स्पीड के साथ समझौता नहीं होता. सीधी सड़क होती हैं. सड़क को दूसरी सड़क से जोड़ने के लिए भी काफी बड़े गोलाकार चौराहे होते हैं. हाई स्पीड कॉरिडोर के बीच में पड़ने वाले छोटे रास्तों को बाईपास करने के लिए अंडर ब्रिज बनाए जाते हैं.
आधुनिक हाई स्पीड कॉरिडोर में स्पीड सेंसर और जीपीएस ट्रैकर जैसी सुविधाएं हैं. इन सड़कों को दोनों तरफ से कवर किया जाता है, ताकि इन पर एक्सीडेंट ना हो सके. दुर्घटना की स्थिति में इन पर 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा होती है. इन सड़कों के बन जाने से ईंधन की बचत होगी और लोगों का एक शहर से दूसरे शहर जाने में समय भी बचेगा.
- एमपी में 2300 करोड़ की लागत से बनेंगी नई सड़कें, उज्जैन को इंदौर से सीधे कनेक्ट करेगा फोरलेन हाईवे
- इंदौर हैदराबाद आए जाएं सुपरफास्ट, एक्सप्रेस-वे हो रहा शुरू, 150 किलोमीटर दूरी कम
एक्सप्रेस वे बनने से औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार
मध्य प्रदेश में फिलहाल हाई स्पीड कॉरिडोर नहीं है, जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे महाराष्ट्र में मुंबई एक्सप्रेस वे बनाए गए हैं उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी यदि एक्सप्रेस भी बनाए जाते हैं तो मध्य प्रदेश भी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर औद्योगिक विकास में आगे आ सकता है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री की मुलाकात के क्या नतीजे होंगे यह आने वाले दिनों में शुरू होने वाले विकास कार्यों के माध्यम से देखे जा सकेंगे.