ETV Bharat / state

किसके कहने पर सीजफायर, भारत का कितना नुकसान? राहुल गांधी जबलपुर से करेंगे शंखनाद - JABALPUR JAI HIND SABHA CONGRESS

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध और फिर सीजफायर को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार की घेराबंदी शुरू की. पूरे देश में चलेगी मुहिम

Jabalpur Jai Hind Sabha congress
जबलपुर में जयहिंद सभा की तैयारियां जोरों पर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2025 at 12:54 PM IST

Updated : May 22, 2025 at 1:35 PM IST

3 Min Read

जबलपुर : भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध और फिर सीजफायर पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति कांग्रेस ने तैयारी कर ली है. रणनीति के तहत मोदी सरकार की कमजोरियों को उजागर किया जाएगा. इसकी शुरुआत कांग्रेस जबलपुर से कर रही है. इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं की बयानबाजी का जवाब कांग्रेस जबलपुर में जय हिंद सभा के माध्यम से देने जा रही है. कार्यक्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं का कहना है "इस युद्ध में अमेरिका की भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए. अचानक युद्ध क्यों बंद किया गया, इन सवालों के जवाब जनता को मिलने चाहिए. युद्ध में हमें सफलता मिली या हमारा नुकसान हुआ. इस बात की जानकारी लोगों को होनी चाहिए."

जबलपुर में जय हिंद सभा की तैयारियों जोरों पर

कांग्रेस पार्टी 31 मई को जबलपुर में जय हिंद सभा करने की तैयारियों में जुटी है. यह सभा शहर के किसी बड़े मैदान में होगी, अभी स्थान तय नहीं हुआ है. इस सभा के आयोजन को लेकर जबलपुर कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारी आरके डोंगने के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेता आरके डोंगने का कहना है "जय हिंद सभा का आयोजन सेना के सम्मान में किया जा रहा है. कांग्रेस इस सभा के माध्यम से भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्चाई जनता के सामने रखेगी. भारत की जनता को बताया गया था कि हम पाकिस्तान पर कब्जा करने जा रहे हैं, लेकिन अचानक युद्ध बंद क्यों कर दिया गया. कांग्रेस यह बताएगी कि इस युद्ध में अमेरिका के कहने पर समझौता क्यों किया गया. जबलपुर से शुरू होने वाली जय हिंद सभा जबलपुर के बाद देश के दूसरे इलाकों में भी की जाएगी."

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरके डोंगने (ETV BHARAT)

विदेश मंत्री ने ही सूचनाएं लीक की

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का आरोप है "भारतीय जनता पार्टी ने युद्ध को राजनीति का औजार बना लिया है. भारत के विदेश मंत्री ने बयान दिया था कि हमने पाकिस्तान को बता दिया था कि हम आतंकी ठिकाने खत्म करने जा रहे हैं. विदेश मंत्री ने अपनी सूचनाएं लीक की हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता भारतीय सेना की महिला अफसरों का अपमान कर रहे हैं. इसके बाद भी बीजेपी आलाकमान ऐसे नेताओं का बचाव कर रहे हैं. होना तो यह था कि विजय शाह जैसे लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बाहर कर देते."

Jabalpur Jai Hind Sabha congress
जयहिंद सभा की तैयारियों के लिए बैठक (ETV BHARAT)

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अहम है जबलपुर

कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया का कहना है "जनता को यह बताया जा रहा है कि हमने युद्ध में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है. लेकिन ऐसा नहीं है." बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट भी शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जबलपुर देश की सुरक्षा के नजर से महत्वपूर्ण स्थान है. यहां रक्षा मंत्रालय के कई बड़े संस्थान हैं. सेना के सम्मान में जय हिंद सभा हो रही है.

जबलपुर : भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध और फिर सीजफायर पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति कांग्रेस ने तैयारी कर ली है. रणनीति के तहत मोदी सरकार की कमजोरियों को उजागर किया जाएगा. इसकी शुरुआत कांग्रेस जबलपुर से कर रही है. इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं की बयानबाजी का जवाब कांग्रेस जबलपुर में जय हिंद सभा के माध्यम से देने जा रही है. कार्यक्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं का कहना है "इस युद्ध में अमेरिका की भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए. अचानक युद्ध क्यों बंद किया गया, इन सवालों के जवाब जनता को मिलने चाहिए. युद्ध में हमें सफलता मिली या हमारा नुकसान हुआ. इस बात की जानकारी लोगों को होनी चाहिए."

जबलपुर में जय हिंद सभा की तैयारियों जोरों पर

कांग्रेस पार्टी 31 मई को जबलपुर में जय हिंद सभा करने की तैयारियों में जुटी है. यह सभा शहर के किसी बड़े मैदान में होगी, अभी स्थान तय नहीं हुआ है. इस सभा के आयोजन को लेकर जबलपुर कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारी आरके डोंगने के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेता आरके डोंगने का कहना है "जय हिंद सभा का आयोजन सेना के सम्मान में किया जा रहा है. कांग्रेस इस सभा के माध्यम से भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्चाई जनता के सामने रखेगी. भारत की जनता को बताया गया था कि हम पाकिस्तान पर कब्जा करने जा रहे हैं, लेकिन अचानक युद्ध बंद क्यों कर दिया गया. कांग्रेस यह बताएगी कि इस युद्ध में अमेरिका के कहने पर समझौता क्यों किया गया. जबलपुर से शुरू होने वाली जय हिंद सभा जबलपुर के बाद देश के दूसरे इलाकों में भी की जाएगी."

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरके डोंगने (ETV BHARAT)

विदेश मंत्री ने ही सूचनाएं लीक की

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का आरोप है "भारतीय जनता पार्टी ने युद्ध को राजनीति का औजार बना लिया है. भारत के विदेश मंत्री ने बयान दिया था कि हमने पाकिस्तान को बता दिया था कि हम आतंकी ठिकाने खत्म करने जा रहे हैं. विदेश मंत्री ने अपनी सूचनाएं लीक की हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता भारतीय सेना की महिला अफसरों का अपमान कर रहे हैं. इसके बाद भी बीजेपी आलाकमान ऐसे नेताओं का बचाव कर रहे हैं. होना तो यह था कि विजय शाह जैसे लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बाहर कर देते."

Jabalpur Jai Hind Sabha congress
जयहिंद सभा की तैयारियों के लिए बैठक (ETV BHARAT)

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अहम है जबलपुर

कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया का कहना है "जनता को यह बताया जा रहा है कि हमने युद्ध में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है. लेकिन ऐसा नहीं है." बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट भी शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जबलपुर देश की सुरक्षा के नजर से महत्वपूर्ण स्थान है. यहां रक्षा मंत्रालय के कई बड़े संस्थान हैं. सेना के सम्मान में जय हिंद सभा हो रही है.

Last Updated : May 22, 2025 at 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.