जबलपुर: जबलपुर और इसके आसपास अवैध शराब से परेशान महिलाएं अब हिंसक होने लगी हैं. एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, उसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान हैं. पुलिस का कहना है कि उसे महिलाओं ने पीटा है. महिलाओं का कहना है कि ये व्यक्ति गांव में शराब बनाता है. स्थानीय विधायक की शराबबंदी की रैली के दौरान महिलाओं ने पिटाई की है. हालांकि व्यक्ति ने अभी तक पुलिस से इस बारे में शिकायत नहीं की है. वहीं, पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि पुलिस ने उसे पीटा है.
पिटने वाले व्यक्ति के पक्ष में खड़े हुए जदयू नेता
पीड़ित व्यक्ति का नाम जबलपुर के शहपुरा क्षेत्र के सुदर्शन सिंह है. उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. चोटों के निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उसे बेरहमी से पीटा गया है. वहीं, सुदर्शन के साथ मारपीट किसने की, इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. पीड़ित सुदर्शन शाहपुरा के जनता दल के नेता जंग बहादुर सिंह के पास पहुंचा. जंग बहादुर सिंह का कहना है "सुदर्शन के साथ विधायक के कहने पर मारपीट की गई है. विधायक नीरज सिंह ने शाहपुरा इलाके में अवैध रूप से बनने वाली शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी सिलसिले में सुदर्शन को पुलिस ने पकड़ा और पहले पुलिस ने मारपीट की. इसके बाद जब वह जेल पहुंचा तो जेल के भीतर उसके साथ मारपीट हुई."
पुलिस बोली- शिकायत मिलती है तो करेंगे कार्रवाई
इस मामले में शाहपुरा थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने बताया "सुदर्शन के साथ मारपीट पुलिस ने नहीं की, बल्कि आसपास के गांव में महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया है और संभावना है कि उन्हीं महिलाओं ने सुदर्शन के साथ मारपीट की है. क्योंकि सुदर्शन कच्ची शराब बनाकर बेचता है. इसकी जानकारी स्थानीय महिलाओं को थी, इसलिए उन्होंने मारपीट की है. हालांकि इस प्रकार पीटना गलत है लेकिन जब तक वह खुद शिकायत नहीं करेगा, तब तक पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती." एडिशनल एसपी आनंद कलादगी का कहना है "उन्होंने जांच कर ली है. सुदर्शन के साथ पुलिस ने मारपीट नहीं की. यदि सुदर्शन शिकायत करता है तो मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
- बुरहानपुर में बिक रही कच्ची शराब, ग्रामीणों ने प्रशासन से रोक लगाने की मांग
- नीमच में भारी मात्रा में बनाई जा रही है कच्ची शराब, बच्चों को सप्लायर बना रहे
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ विधायक की पदयात्रा
गौरतलब है कि जबलपुर की बरगी के बीजेपी विधायक नीरज सिंह नर्मदा किनारे के गांव में बनने वाली अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पैदल यात्रा निकाल रहे हैं. इसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल होती हैं. लोगों का कहना है कि स्थानीय महिलाओं को पता होता है कि कहां शराब बन रही है. यह घटना भी कुछ इसी तरह की है, जिसमें शराब बनाने वाले के साथ महिलाओं ने जमकर मारपीट कर दी.