जबलपुर: अक्सर नामी गिरामी लोगों से अच्छे व्यवहार की कल्पना की जाती है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है. भूतनाथ फिल्म के लेखक और डायरेक्टर विवेक शर्मा (उर्फ बॉबी) के खिलाफ जबलपुर में उनके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने केस दर्ज कराया है. आरोप है कि विवेक शर्मा ने घर के बाहर खड़ी उनकी कार में स्क्रैच मार दिया था.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, जिले के गोरखपुर निवासी पीड़ित बंटी गुप्ता (उर्फ योगेश गुप्ता) ने विवेक शर्मा के खिलाफ गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराया है, जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स कार में स्क्रैच कर रहा है. पुलिस की ओर से वीडियो की जांच की जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
भूतनाथ फिल्म के डायरेक्टर विवेक शर्मा मुंबई में रहते हैं, हालांकि जबलपुर में उनका पैतृक घर है. उनके घर के सामने पड़ोसी बंटी गुप्ता ने अपनी कार पार्क कर दी. आरोप है कि डायरेक्टर विवेक अचानक घर पहुंचे तो घर के सामने कार खड़ी देखकर नाराज हो गए. साथ ही पड़ोसी को वहां से कार हटाने के लिए कहा. जब पीड़ित गाड़ी हटाने पहुंचा तो पाया कि गाड़ी के कांच में स्क्रैच है.
पड़ोसी ने लगाए गंभीर आरोप
बंटी गुप्ता ने इस घटना की शिकायत जबलपुर के गोरखपुर थाने में की है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है, जिसमें एक आदमी कार में क्षति पहुंचाते हुए दिखाई दे रहा है. बंटी गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा, "वीडियो में विवेक शर्मा दिख रहे हैं. वह किसी नुकीली चीज से मारी कार का कांच फोड़ा है."
कई हस्तियों संग कर चुके हैं काम
आपको बता दें कि, विवेक शर्मा ने मुंबई के जाने-माने हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, जूही चावला और शाहरुख खान जैसे कलाकारों का नाम शामिल है. वह मुंबई में लंबे समय से कई फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं और कई फिल्मों को बना चुके हैं.
- अशोकनगर में जमीन बटाई पर नहीं दी, तो दोस्तों संग डाल दी डकैती, साथ में रखी अजीब शर्त
- ताम्रपत्र से खुला कलचुरी काल के आखिरी शासक का नाम, मंडला के संग्रहालय में है मौजूद
थाना प्रभारी नितिन कमल ने कहा, "बंटी गुप्ता नामक व्यक्ति शिकायत पत्र लेकर थाने पहुंचा था. शिकायत में कहा गया है कि बॉबी उर्फ विवेक शर्मा ने बंटी की कार में स्क्रैच मार दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है."