ETV Bharat / state

हिमाचल में इजरायली नागरिक लापता, पुलिस कर रही ढूंढने का प्रयास - ISRAELI CITIZEN MISSING

धर्मशाला में एक इजरायली नागरिक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. इसकी सूचना इजरायली दूतावास को भी भेज दी गई है.

इजरायली नागरिक लापता
इजरायली नागरिक लापता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 11, 2025 at 7:45 AM IST

2 Min Read

धर्मशाला: पहाड़ों की नगरी धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्र त्रियुंड में ट्रैकिंग रूट से एक इजरायली नागरिक के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता इजरायली नागरिक की पहचान सैमुअल वेंगरिनोविच (उम्र 35 से 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बीते 6 जून को ट्रैकिंग पर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सैमुअल की साथी एडिबलम ने सोमवार को मैक्लोडगंज पुलिस को इसकी सूचना दी. सैमुअल और एडिबलम धर्मकोट क्षेत्र में ठहरे हुए हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि पांच लोग ट्रैकिंग पर गए थे, मगर सैमुअल वेंगरिनोविच ट्रैकिंग के दौरान कहीं खो गए हैं.

उधर, इस घटना के बाद कांगड़ा जिला प्रशासन ने सैमुअल वेंगरिनोविच की खोज में तत्काल सर्च अभियान शुरू किया है. पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीएमए की संयुक्त टीमें लापता इजरायली नागरिक को त्रियुंड, इंद्रहार पास, जोत और आसपास के दुर्गम इलाकों में तलाश रही हैं. स्थानीय गाइड की भी इसमें मदद ली जा रही है.

सर्च अभियान जारी

एडिबलम ने पुलिस को बताया कि 'पांच लोगों का ग्रुप ट्रैकिंग पर गया था. रास्ते में सैमुअल की टांग में चोट लग गई, इसके कारण वो वापस नीचे आ गया और दूसरे लोग आगे की ओर बढ़ गए. ट्रैकिंग से वापस लौटने पर हमें पता चला कि सैमुअल यहां पहुंचा ही नहीं है.' वहीं, शिकायत मिलने के बाद से सैमुअल की तलाश में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है, लेकिन फिलहाल सैमुअल वेंगरिनोविच का कोई सुराग नहीं लग पाया है. कांगड़ा जिला प्रशासन ने पर्यटकों और ट्रैकर्स से अपील की है कि वे ट्रैकिंग पर निकलने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करें और मौसम, सुरक्षा व मार्ग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें.

इजरायली दूतावास को दी गई सूचना

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी प्रदेश सरकार के माध्यम से दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास को भेज दी गई है. प्रशासन सर्च ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए है और टीमें हाई अलर्ट पर हैं. लापता सैमुअल को ढूंढने के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन जिलों में लू का अलर्ट, 5 शहरों का तापमान 40 पार, यहां पड़ी सबसे अधिक गर्मी

धर्मशाला: पहाड़ों की नगरी धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्र त्रियुंड में ट्रैकिंग रूट से एक इजरायली नागरिक के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता इजरायली नागरिक की पहचान सैमुअल वेंगरिनोविच (उम्र 35 से 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बीते 6 जून को ट्रैकिंग पर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सैमुअल की साथी एडिबलम ने सोमवार को मैक्लोडगंज पुलिस को इसकी सूचना दी. सैमुअल और एडिबलम धर्मकोट क्षेत्र में ठहरे हुए हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि पांच लोग ट्रैकिंग पर गए थे, मगर सैमुअल वेंगरिनोविच ट्रैकिंग के दौरान कहीं खो गए हैं.

उधर, इस घटना के बाद कांगड़ा जिला प्रशासन ने सैमुअल वेंगरिनोविच की खोज में तत्काल सर्च अभियान शुरू किया है. पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीएमए की संयुक्त टीमें लापता इजरायली नागरिक को त्रियुंड, इंद्रहार पास, जोत और आसपास के दुर्गम इलाकों में तलाश रही हैं. स्थानीय गाइड की भी इसमें मदद ली जा रही है.

सर्च अभियान जारी

एडिबलम ने पुलिस को बताया कि 'पांच लोगों का ग्रुप ट्रैकिंग पर गया था. रास्ते में सैमुअल की टांग में चोट लग गई, इसके कारण वो वापस नीचे आ गया और दूसरे लोग आगे की ओर बढ़ गए. ट्रैकिंग से वापस लौटने पर हमें पता चला कि सैमुअल यहां पहुंचा ही नहीं है.' वहीं, शिकायत मिलने के बाद से सैमुअल की तलाश में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है, लेकिन फिलहाल सैमुअल वेंगरिनोविच का कोई सुराग नहीं लग पाया है. कांगड़ा जिला प्रशासन ने पर्यटकों और ट्रैकर्स से अपील की है कि वे ट्रैकिंग पर निकलने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करें और मौसम, सुरक्षा व मार्ग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें.

इजरायली दूतावास को दी गई सूचना

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी प्रदेश सरकार के माध्यम से दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास को भेज दी गई है. प्रशासन सर्च ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए है और टीमें हाई अलर्ट पर हैं. लापता सैमुअल को ढूंढने के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन जिलों में लू का अलर्ट, 5 शहरों का तापमान 40 पार, यहां पड़ी सबसे अधिक गर्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.