नाथद्वारा (राजसमंद): नाथद्वारा की साधारण गृहणी ईशा जेठानी ने मिसेज इंडिया 2025 का खिताब जीता है. यह खिताब जीतकर नाथद्वारा लौटी ईशा का नगर में महिला मंडल ने जोरदार स्वागत किया.
ईशा के रविवार को नाथद्वारा लौटने पर नगर की समाजसेविका रेखा माली, गौरी चौधरी, चेतना सोनी, प्रियंका पुरोहित, कांता, मीनाक्षी आदि महिलाओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. साथ ही श्रीनाथजी की छवि प्रदान कर उनका स्वागत किया.
ईशा जेठानी ने बताया कि मॉडलिंग के सिलसिले में यात्रा के दौरान अर्चना उनिया से उन्हें इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने इसमें भाग लेना का मन बनाया और गत 12 अप्रैल को इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्हें यह खिताब मिला. उन्होंने कहा कि हर महिला को अपने ख्वाब देखने और पूरे करने का हक है और सभी महिलाओं को अपने अपने फील्ड में कार्य करना चाहिए.

पढ़ें: नीलम टटवाल ने जीता टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान 2023 का खिताब - Tisca Mrs India Rajasthan
ईशा जेठानी ने कहा कि समाज, घर, परिवार की बाधाओं को लांग कर अपने लिए काम करने से ही सच्ची खुशी मिलती है. आज उनका जो सम्मान स्थानीय महिला मंडल व अन्य लोगों द्वारा किया गया है, उसके लिए भी वे सभी की आभारी हैं. ईशा ने शनिवार को देहरादून में अस्तित्व एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित डीवा मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में दो खिताब अपने नाम किए. उन्होंने ब्यूटीफुल आईज अवार्ड और डीवा मिसेज इंडिया 2025 के खिताब पर कब्जा किया.