ETV Bharat / state

मिड डे मील की राशि में गड़बड़ी, टॉयलेट और स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार, कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक सस्पेंड - HEADMASTER SUSPENDED IN FARRUKHABAD

फर्रुखाबाद के कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर गिरी निलंबन की गाज, लगातार मिल रही थी अनियमितता की शिकायत

ETV Bharat
कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक निलंबित (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 3:41 PM IST

2 Min Read

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में कंपोजिट ग्रांट में अनियमितता बरतने और विद्यालय में साफ सफाई की खराब स्थिति मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कंपोजिट विद्यालय शमशेर नगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. साथ ही उसी विद्यालय में उस्थिति देने का भी आदेश दिया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक को आरोप पत्र देने और जांच करने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को दी है. बीएसए की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग दफ्तर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर सुरेश चंद्र पाल ने मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय शमशेर नगर का निरीक्षण किया. विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की सामग्री रखने के लिए एयर टाइट कंटेनर नहीं मिले. सब्जी बनाने में खुले तेल का प्रयोग किया जा रहा है. रसोई घर की भट्टी खराब थी. शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं मिली और रसोईघर के पास झाड़ियां उगी हुई थी. इसके अलावा अन्य कमियां मिलीं.

ETV Bharat
प्रधानाध्यापक के निलंबन का आदेश जारी (Photo Credit; ETV Bharat)

टीएलएम की धनराशि का प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस्तेमाल नहीं किया. कंपोजिट ग्रांट खर्च के लिए एसएमसी की बैठक नहीं बुलाई गई. सरकारी धन को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. खंड शिक्षा अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी. बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि, बीईओ बढ़पुर की रिपोर्ट पर वित्तीय अनियमितता और विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कंपोजिट विद्यालय शमशेर नगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवाजिस अहमद खां को निलंबित कर दिया. निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ जांच के आदेश भी मुख्यालय को दी है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी के पूर्व जेल अधीक्षक उमेश सिंह निलंबित; फर्जी दस्तावेज बनाकर कैदी की रिहाई में पाए गए दोषी


फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में कंपोजिट ग्रांट में अनियमितता बरतने और विद्यालय में साफ सफाई की खराब स्थिति मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कंपोजिट विद्यालय शमशेर नगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. साथ ही उसी विद्यालय में उस्थिति देने का भी आदेश दिया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक को आरोप पत्र देने और जांच करने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को दी है. बीएसए की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग दफ्तर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर सुरेश चंद्र पाल ने मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय शमशेर नगर का निरीक्षण किया. विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की सामग्री रखने के लिए एयर टाइट कंटेनर नहीं मिले. सब्जी बनाने में खुले तेल का प्रयोग किया जा रहा है. रसोई घर की भट्टी खराब थी. शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं मिली और रसोईघर के पास झाड़ियां उगी हुई थी. इसके अलावा अन्य कमियां मिलीं.

ETV Bharat
प्रधानाध्यापक के निलंबन का आदेश जारी (Photo Credit; ETV Bharat)

टीएलएम की धनराशि का प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस्तेमाल नहीं किया. कंपोजिट ग्रांट खर्च के लिए एसएमसी की बैठक नहीं बुलाई गई. सरकारी धन को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. खंड शिक्षा अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी. बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि, बीईओ बढ़पुर की रिपोर्ट पर वित्तीय अनियमितता और विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कंपोजिट विद्यालय शमशेर नगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवाजिस अहमद खां को निलंबित कर दिया. निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ जांच के आदेश भी मुख्यालय को दी है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी के पूर्व जेल अधीक्षक उमेश सिंह निलंबित; फर्जी दस्तावेज बनाकर कैदी की रिहाई में पाए गए दोषी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.