जगदलपुर: बस्तर जिले में पीडीएस प्रणाली के तहत 15 करोड़ की गड़बड़ी उजागर होने के बाद इस साल सभी राशन दुकान में स्टॉक की गड़बड़ी की जांच की जा रही है. यह 15 करोड़ रुपए स्टॉक की हेराफेरी के जरिए उजागर हुआ था. रिकॉर्ड मिलान नहीं होने पर इन सभी दुकानदारों से इसकी रिकवरी होनी थी. लेकिन अब तक इनकी रिकवरी नहीं की गई हालांकि विभाग के अफसर फिर इस बार स्टॉक मिलान करने में जुटे हैं.
राशन दुकानों में ऑनलाइन स्टॉक जांच: खाद्य विभाग के अधिकारी घनश्याम राठौर ने बताया कि विभाग की टीम जिले के पूरे 485 राशन दुकानों की भौतिक सत्यापन में राशन दुकानों में ऑनलाइन स्टॉक और गोदाम में रखे स्टॉक के अंतर की जांच कर रही है.
चावल की हेराफेरी की शिकायत के बाद जांच: राठौर ने बताया कि पिछले साल राशन दुकानों में स्टॉक की पंजी में काफी गड़बड़ी पाई गई थी और चावल की हेराफेरी की शिकायत भी सामने आई थी. जिसके बाद दोषी राशन दुकान के संचालकों से करीब 15 करोड़ रुपए की रिकवरी की गई थी. इस साल राज्य शासन से आदेश मिलने के बाद एक बार फिर से सभी राशन दुकानों में ऑनलाइन स्टॉक और दुकानों के गोदाम में रखे स्टॉक की जांच की जा रही है. इसके लिए टीम भी गठित की गई है.