लखनऊ: यात्रियों की डिमांड को देखते हुए आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय ने लखनऊ से “ग्लिम्प्सेस ऑफ़ मध्य प्रदेश” का हवाई टूर पैकेज लॉच किया है. यह पैकेज पांच रात और छह दिन का है, जिसमें उज्जैन, ओम्कारेश्वर, मांडू और महेश्वर का भ्रमण कराया जाएगा. यह पैकेज 22 जुलाई से 27 जुलाई तक का होगा.
क्या होंगी टूर की विशेषताएं : आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से इंदौर जाने और इंदौर से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गई है. यात्रा के दौरान उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, मंगलनाथ मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. ओंकारेश्वर में ओम्कारेश्वर मंदिर के दर्शन, मांडू में जहाज महल, इको पॉइंट और हिंडोला महल के दर्शन होंगे. महेश्वर में अहिल्याबाई किला और महल, अखिलेश्वर मंदिर, सहस्त्रधारा, एक मुखी दत्ता मंदिर और नर्मदा घाट का भ्रमण कराया जायेगा.
ये होगा पैकेज टैरिफ
- 47,200 रुपए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति.
- 36,500 रुपए दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति.
- 35,200 रुपए तीन वव्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति.
- 32,500 रुपए माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य बेड सहित और 29,800 रुपए बिना बेड के होगा.
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. जानकारी और बुकिंग के लिये लखनऊ में 8287930912, 8287930911, 8287930902, 9236391909 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.