रुड़की: हरिद्वार पुलिस ने इकबालपुर शुगर मिल के डायरेक्टर को गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि आरोपी ने इकबालपुर शुगर मिल की जमीन के फर्जी एग्रीमेंट के नाम पर 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की. इकबालपुर शुगर मिल के डायरेक्टर की गिरफ्तारी के बाद से ही अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि शुगर मिल के मालिक समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी होनी बाकी है.
पहले पूरा मामला जानिए: दरअसल, इसी साल चार फरवरी को हर्ष शर्मा पुत्र सम्राट शर्मा निवासी ग्राम हल्लू माजरा थाना भगवानपुर ने झबरेड़ा थाना पुलिस को तहरीर दी थी. हर्ष शर्मा का आरोप था कि इकबालपुर शुगर मिल के मालिक और कर्मचारियों ने शुगर मिल की जमीन के फर्जी एग्रीमेंट के नाम पर 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की. इतना ही नहीं पीड़ित ने आरोपियों पर मारपीट का आरोप भी लगाया है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद मुकदमे में नामजद रमजान पुत्र अल्लादीन निवासी ग्राम उरदहां थाना रामकोला जिला कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी शुगर मिल कॉलोनी इकबालपुर थाना झबरेड़ा को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी इकबालपुर शुगर मिल का डायरेक्टर है. हालांकि शुगर मिल के मालिक समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी होनी बाकी है.
वहीं शुगर मिल के डायरेक्टर की गिरफ्तारी के बाद मिल के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया है कि धोखाधड़ी में शामिल अन्य कई लोग भी पुलिस की रडार पर हैं, जिन्होंने जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराने में भी भूमिका निभाई है.
दो महीने पहले एक तहरीर पुलिस को मिली थी. मिल मालिक समेत अन्य लोगों ने मिलकर इकबालपुर शुगर मिल की जमीन बेचने के फर्जी एग्रीमेंट तैयार किए थे. धोखाधड़ी की जांच में पुष्टि हुई है. मालिक समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है.
-शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात, हरिद्वार-
पढ़ें---