नई दिल्ली: आईपी यूनिवर्सिटी के अठारह सीईटी आधारित कोर्सेज में दाख़िले के लिए अब 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. पहले इन कोर्सेज में आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल थी. इच्छुक आवेदकों की मांग पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है.
इन कोर्सेज में दाखिले के लिए बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि: मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी, बी.कॉम (ऑनर्स, एमएस(पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, एमए (मास कम्युनिकेशन), बीए (जेएमसी), एम. टेक( रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन) रेगुलर, एमएससी(मेडिसिनल केमिस्ट्री एंड ड्रग डिज़ाइन), बीबीए एंड अलाइड प्रोग्राम्स / बीबीए-एमबीए इंटीग्रेटेड, बीसीए, लेटरल एंट्री टू बी. टेक(डिप्लोमा धारकों के लिए), चार वर्षीय बीए इन इंग्लिश, एमएड, पारा-मेडिकल प्रोग्राम्स, एमएस( एनवायरनमेंट मैनेजमेंट), पीजी इन एप्लाइड जियो-इंफ़ॉर्मैटिक्स, एमपीएच(एफई), एमएससी (मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स), एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी).
नेशनल टेस्ट से दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: आईपी यूनिवर्सिटी ने नए सत्र में यूजी, पीजी और पीएचडी के दाखिले से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए सात-सदस्यीय उच्च स्तरीय कमिटी का गठन भी किया है. यूनिवर्सिटी के अकादमिक मामलों के निदेशक के नेतृत्व में यह कमिटी आवेदकों के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आए गंभीर समस्यायों का तत्काल निवारण करेगी. नए सत्र के दाखिले में आवेदकों को किसी तरह की असुविधा न हो यूनिवर्सिटी इसका पूरा ख्याल रख रही है. आवेदकों की सहूलियत के लिए यूनिवर्सिटी ने पहले से ही दाख़िले के लिए चैट बॉट और क्यू आर कोड की सुविधा दे रखी है.
उपरोक्त प्रोग्राम के अलावा जिन कोर्सेज में यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर दाख़िलें होने हैं उनमें आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल ही थी और जिन कोर्सेज में दाख़िले नेशनल लेवल टेस्ट्स या लास्ट क्वालिफाइंग एग्जाम के मेरिट पर होने हैं उनमें आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. Body:यूनिवर्सिटी ने भरे हुए आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा भी ऑनलाइन प्रदान की है. जिन प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल थी उनमें 14 अप्रैल तक संशोधन किया जा सकता है. जिन प्रोग्राम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल की गई है और मेरिट एवं एनएलटी आधारित प्रीग्रामों के लिए ऑनलाइन फॉर्म संशोधन की सुविधा उनके लिए निर्धारित अंतिम तिथियों के बाद प्रदान की जाएगी. इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: