पलामूः आईपीएस नौशाद आलम ने गुरुवार को पलामू के डीआईजी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है. पलामू रेंज के अंतर्गत पलामू गढ़वा एवं लातेहार जिला आता है. 1994 में सबसे पहले पलामू में डीआईजी का पद सृजित हुआ था और पहले डीआईजी के रूप आईपीएस सी लीमा इमचेन ने योगदान दिया था.
आईपीएस अधिकारी नौशाद आलम इससे पहले पुलिस मुख्यालय में डीआईजी कार्मिक के पद पर तैनात थे. गुरुवार को वह पलामू पहुंचे. जहां सबसे पहले पलामू पुलिस के तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआईजी नौशाद आलम का पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी शब्बीर अहमद ने स्वागत किया.इस दौरान एसडीपीओ मेदिनीनगर मणिभूषण प्रसाद एनडीसी विक्रम आनंद, टाउन थानेदार देवब्रत पोद्दारभी मौजूद रहे.
डीआईजी ने कहा नक्सलियों के खिलाफ तेज होगा अभियान
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि हाल की दिनों में पलामू रेंज में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलताएं मिली हैं. वे नक्सलियों से अपील करते है मुख्यधारा में शामिल हो और सुकून से रहें एवं सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं.

नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और पहले से इस अभियान को और तेज किया जाएगा एवं कारगर होगा. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का एक सामाजिक चेहरा भी निकाल कर सामने आएगा. वैसे पुलिस पदाधिकारी जो कार्यों में लापरवाही दिखाते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला, 48 बदले गए
इसे भी पढ़ें- पलामू डीआईजी वाईएस रमेश को सम्मान, मिला आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक
इसे भी पढ़ें- रांची में बदले गए आधा दर्जन थानेदार, रंजीत बने सदर थानेदार, देखें पूरी लिस्ट