नई दिल्ली: दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम फिरोज शाह कोटला ग्राउंड में रविवार शाम को आईपीएल का मैच होना है. इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. रविवार शाम 7:30 बजे से रात 11:30 बजे तक फिरोज शाह कोटला ग्राउंड में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच डे नाइट मैच होगा. स्टेडियम और उसके आसपास ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन किए गए हैं. लोग मैच देखने के लिए शाम 5:30 बजे स्टेडियम में आएंगे और रात 12 बजे वापस लौटेगे. इसलिए भीड़ को देखते हुए लोगों से आग्रह किया गया है कि स्टेडियम के आसपास के रास्तों से जाने से बचें.
दिल्ली पुलिस की तरफ से आज होने वाले मैच को लेकर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बहादुर शाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. दरियागंज से बहादुर शाह जफर मार्ग और गुरुनानक चौक से आसफ अली रोड पर भारी वाहन और बस की आवाजाही पर प्रतिबंध होगा. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने शाम 5:30 बजे से लेकर रात 12 बजे तक इस मार्ग से लोगों को बचने की सलाह दी है.

पुलिस के मुताबिक जेएलएन मार्ग-राजघाट से दिल्ली गेट, कमला मार्केट (दोनों कैरिज वे) प्रभावित रहेंगे. इसके अलावा आसफ अली रोड-तुर्कमान गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग दिल्ली गेट से राम चरण अग्रवाल चौक (दोनों कैरिज वे) प्रभावित रहेगे. स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए बहादुर शाह जफर मार्ग से गेट नंबर 1 से लेकर गेट 8 का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल से जेएलएन मार्ग की तरफ से गेट नंबर 10 से गेट नंबर 15 से प्रवेश कर सकते है. वही बहादुर शाह जफर मार्ग के रास्ते गेट नंबर 16 से लेकर गेट नंबर 18 तक प्रवेश किया जा सकता है.

अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास डायवर्जन: राजघाट पावर हाउस रोड के पास निशुल्क पार्किंग की सुविधा होगी. स्टेडियम के पास केवल लेबल लगी गाड़ियों को पार्क की अनुमति होगी. जेपी पार्क, विक्रम नगर पार्किंग और जेजेबी कार्यालय के पास लेबल लगे फोर वीलर की पार्किंग की सुविधा होगी, जबकि लेबल लगे दो पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा जेजेबी कार्यालय के पास होगी. बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और राजघाट से आईपी फ्लाईओवर की दो तरफ किसी भी गाड़ी की पार्किंग की सुविधा नहीं होगी. यहां पर पार्क करने पर गाड़ियों को उठा लिया जाएगा. माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग, राजघाट सर्विस रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर आम लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी. गेट नंबर 2 मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, बीएसजेड मार्ग पर ऐप आधारित टैक्सी का पिक और ड्रॉप की सुविधा होगी.
ये भी पढे़ं :-