ETV Bharat / state

LSG VS SRH IPL MATCH; इकाना स्टेडियम में स्क्रीन पर दिखा भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम, दर्शकों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे - IPL 2025

लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एलएसजी और एसआरएच के बीच आईपीएल का मुकाबला.

इकाना स्टेडियम में IPL मैच
इकाना स्टेडियम में IPL मैच (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2025 at 10:07 PM IST

2 Min Read

लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 61वां मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच न केवल क्रिकेट के रोमांच के लिए यादगार रहा, बल्कि देशभक्ति के जज्बे और 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. स्टेडियम की विशाल स्क्रीन पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का वीडियो दिखाया गया, जिसके बाद दर्शकों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए.

लखनऊ में सोमवार को चल रहे मुकाबले में एलएसजी के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी है. मैच के दौरान स्टेडियम में देशभक्ति का माहौल चरम पर था. 'ऑपरेशन सिंदूर' के वीडियो में भारतीय सेना के पराक्रम और आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की झलकियां दिखाई गईं, जिसने दर्शकों में जोश भर दिया. सोशल मीडिया पर भी इस पल की खूब चर्चा हुई.

भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम दिखा. (Video Credit; ETV Bharat)

बीसीसीआई ने बचे हुए मैचों को छह शहरों लखनऊ, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और जयपुर में आयोजित करने का फैसला किया है. लखनऊ में 27 मई को एलएसजी का अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ होगा, जो लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा. यह सीजन न केवल क्रिकेट के लिए, बल्कि राष्ट्रीय गौरव के पलों के लिए भी याद किया जाएगा. इकाना स्टेडियम में पिछले मैचों के मुकाबले इस बार भीड़ काफी कम रही. मैदान लगभग 50% भरा रहा.

बता दें कि 9 मई को लखनऊ में होने वाले एलएसजी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मैच को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण स्थगित कर दिया गया था. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. तनाव के चलते आईपीएल को एक सप्ताह के लिए रोकना पड़ा. धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी बीच में रद्द करना पड़ा था.


यह भी पढ़ें : केएल राहुल को IPL में धमाकेदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में होगी वापसी?

यह भी पढ़ें : LSG VS SRH IPL MATCH; लखनऊ में आज ट्रैफिक डायवर्जन लागू, इन मार्गों से बचें नहीं तो जाम फंस सकते

लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 61वां मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच न केवल क्रिकेट के रोमांच के लिए यादगार रहा, बल्कि देशभक्ति के जज्बे और 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. स्टेडियम की विशाल स्क्रीन पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का वीडियो दिखाया गया, जिसके बाद दर्शकों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए.

लखनऊ में सोमवार को चल रहे मुकाबले में एलएसजी के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी है. मैच के दौरान स्टेडियम में देशभक्ति का माहौल चरम पर था. 'ऑपरेशन सिंदूर' के वीडियो में भारतीय सेना के पराक्रम और आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की झलकियां दिखाई गईं, जिसने दर्शकों में जोश भर दिया. सोशल मीडिया पर भी इस पल की खूब चर्चा हुई.

भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम दिखा. (Video Credit; ETV Bharat)

बीसीसीआई ने बचे हुए मैचों को छह शहरों लखनऊ, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और जयपुर में आयोजित करने का फैसला किया है. लखनऊ में 27 मई को एलएसजी का अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ होगा, जो लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा. यह सीजन न केवल क्रिकेट के लिए, बल्कि राष्ट्रीय गौरव के पलों के लिए भी याद किया जाएगा. इकाना स्टेडियम में पिछले मैचों के मुकाबले इस बार भीड़ काफी कम रही. मैदान लगभग 50% भरा रहा.

बता दें कि 9 मई को लखनऊ में होने वाले एलएसजी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मैच को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण स्थगित कर दिया गया था. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. तनाव के चलते आईपीएल को एक सप्ताह के लिए रोकना पड़ा. धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी बीच में रद्द करना पड़ा था.


यह भी पढ़ें : केएल राहुल को IPL में धमाकेदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में होगी वापसी?

यह भी पढ़ें : LSG VS SRH IPL MATCH; लखनऊ में आज ट्रैफिक डायवर्जन लागू, इन मार्गों से बचें नहीं तो जाम फंस सकते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.