जयपुर: सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है. 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच एसएमएस स्टेडियम में मुकाबला होगा. फ्रेंचाइजी ने मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू कर दी है. स्टेडियम के गेट के बाहर ऑफलाइन टिकट बेचे जा रहे हैं, जबकि आईपीएल द्वारा अधिकृत एक वेबसाइट पर ही ऑनलाइन टिकट बिक्री का ऑप्शन मौजूद है.
बीते साल आईपीएल के आयोजन के समय टिकटों की कालाबाजारी देखने को मिली थी. टिकटों के नाम पर साइबर फ्रॉड हो रहा था. साथ ही अलग-अलग वेबसाइट पर सस्ती दर पर टिकट देने के विज्ञापन भी जोरों शोरों पर चल रहे थे, लेकिन इस बार स्पोर्ट्स काउंसिल ने पुलिस के साथ मिलकर टिकटों की कालाबाजारी और साइबर फ्रॉड को रोकने की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, कुछ लोग बड़ी संख्या में टिकट का स्टॉक करके उन्हें बाद में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से महंगी दरों पर बेचते हैं. स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के पवन का कहना था कि आईपीएल के दौरान टिकटों की कालाबाजारी के मामले काफी बढ़ जाते हैं.
अधिकृत साइट से ही खरीदें टिकट: नीरज के पवन ने सलाह दी कि ऐसे में फ्रेंचाइजी या फिर आईपीएल की ओर से जारी की गई अधिकृत वेबसाइट से ही ऑनलाइन टिकट खरीदना सुरक्षित है. अधिकृत वेबसाइट के अलावा यदि अन्य कोई टिकट देने की बात कहता है तो यह कालाबाजारी में आता है. इसे रोकने के लिए स्पोर्ट्स काउंसिल और साइबर पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. कोशिश है कि अधिकृत चैनल के माध्यम से ही टिकट खरीदे जाएं. उन्होंने कहा कि यदि ऑफलाइन टिकट खरीदना है तो स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर लगाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है और बीसीसीआई की टीम भी लगातार तैयारी का जायजा ले रही है. तेरह अप्रैल को पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले स्टेडियम को पूरी तरीके से मैच के लिए तैयार कर लिया जाएगा. खासकर सुरक्षा मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. बीसीसीआई ने जो निर्देश दिए हैं, उसी के अनुसार मैदान को तैयार किया गया है.