ETV Bharat / state

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस कल होंगे आमने-सामने, इकाना में जमकर की प्रैक्टिस, लगाए हिटिंग शॉट - IPL 2025

लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार को मैच खेला जाएगा. शुक्रवार को दोनों टीमों ने जमकर प्रैक्टिस की.

इकाना में खेला जाएगा मैच.
इकाना में खेला जाएगा मैच. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 7:58 PM IST

3 Min Read

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2025) में लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें शनिवार को आमने-सामने होंगी. मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स अपने पिछले लगातार दो मुकाबले जीतकर जोश में है.

दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात लगातार जीत हासिल कर रही है. ऐसे में कल जो भी टीम मुकाबला जीतेगी उसका उत्साह दोगुना हो जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने शुक्रवार दोपहर इकाना स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया.

अभ्यास मैच में लगाए शॉट : इस दौरान निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने जमकर सिक्स हिटिंग शॉट मारे. लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज करने वाले डेविड मिलर ने कहा कि बड़े स्कोर वाले मैच IPL की निशानी बन गए हैं. गेंदबाजों को भी विकेट गिराने का जबरदस्त मौका मिल रहा है.

डेविड मिलर ने कहा कि यहां पर काली और लाल मिट्टी वाली दो तरह की पिच है. एक पिच पर बॉल अच्छी तरह से आती है, दूसरे पर अधिक बाउंस होने के साथ रुक-रुक कर आती है. यहां पर बड़ी बाउंड्री है. चौके-छक्के के बीच में एक और दो रन भी महत्वपूर्ण हैं.

डेविड मिलर बोले- अंडर प्रेशर में जीते मैच : परफॉर्मेंस पर कहा कि IPL में सभी टीम डिफिकल्ट टीम हैं. अंडर प्रेशर गेम में अच्छी बॉलिंग और बैटिंग कर के टीम जीती है. 200 से अधिक हाईस्कोरिंग गेम पर डेविड मिलर ने कहा कि खिलाड़ियों के माइंडसेट बड़े स्कोर करने का होता है. बॉलर्स पर विकेट लेने का प्रेशर होता है. इकाना के होम ग्राउंड पर दो मैच में एक में हार और दूसरे में जीत पर कहा कि होम ग्राउंड पर हम प्रैक्टिस कर रहें हैं. वार्म अप कर रहे, हम कंडीशन को समझ रहे हैं.

IPL में बन रहा लंबा स्कोर : डेविड मिलर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी स्क्वाड बहुत मजबूत है, हम टूर्नामेंट को अच्छे से खत्म करेंगे. गुजरात टाइटंस और 14 अप्रैल को चेन्नई से होने वाला मैच बड़े मैच हैं. IPL बड़ा टूर्नामेंट है. डेविड मिलर ने कहा कि इस IPL में काफी लंबे स्कोर बना रहे हैं. जब लंबे स्कोर को सामने वाली टीम चेज करती है तो उसके सामने चुनौती होती है.

कोच और कप्तान का मिल रहा साथ : गुजरात टाइटंस की ओर से बल्लेबाज शाहरुख खान ने मीडिया से बातचीत की. शाहरुख खान ने कहा कि कोच आशीष नेहरा बहुत ही जुझारू व्यक्ति हैं और उनकी कोचिंग का हमें पूरा लाभ मिल रहा.

पिछले कुछ सीजन से शुभमन गिल हमारी कप्तानी कर रहे हैं. दोनों की स्किल का फायदा हम सबको मिल रहा है, जिससे हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हम लखनऊ में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कृत संकल्प हैं और जीत हासिल करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: 'गद्दार आ गया', धोनी ने KKR के खिलाफ मैच से पहले अपने ही खिलाड़ी को क्यों कहा गद्दार, वायरल वीडियो में सुनिए पूरी बात

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2025) में लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें शनिवार को आमने-सामने होंगी. मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स अपने पिछले लगातार दो मुकाबले जीतकर जोश में है.

दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात लगातार जीत हासिल कर रही है. ऐसे में कल जो भी टीम मुकाबला जीतेगी उसका उत्साह दोगुना हो जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने शुक्रवार दोपहर इकाना स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया.

अभ्यास मैच में लगाए शॉट : इस दौरान निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने जमकर सिक्स हिटिंग शॉट मारे. लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज करने वाले डेविड मिलर ने कहा कि बड़े स्कोर वाले मैच IPL की निशानी बन गए हैं. गेंदबाजों को भी विकेट गिराने का जबरदस्त मौका मिल रहा है.

डेविड मिलर ने कहा कि यहां पर काली और लाल मिट्टी वाली दो तरह की पिच है. एक पिच पर बॉल अच्छी तरह से आती है, दूसरे पर अधिक बाउंस होने के साथ रुक-रुक कर आती है. यहां पर बड़ी बाउंड्री है. चौके-छक्के के बीच में एक और दो रन भी महत्वपूर्ण हैं.

डेविड मिलर बोले- अंडर प्रेशर में जीते मैच : परफॉर्मेंस पर कहा कि IPL में सभी टीम डिफिकल्ट टीम हैं. अंडर प्रेशर गेम में अच्छी बॉलिंग और बैटिंग कर के टीम जीती है. 200 से अधिक हाईस्कोरिंग गेम पर डेविड मिलर ने कहा कि खिलाड़ियों के माइंडसेट बड़े स्कोर करने का होता है. बॉलर्स पर विकेट लेने का प्रेशर होता है. इकाना के होम ग्राउंड पर दो मैच में एक में हार और दूसरे में जीत पर कहा कि होम ग्राउंड पर हम प्रैक्टिस कर रहें हैं. वार्म अप कर रहे, हम कंडीशन को समझ रहे हैं.

IPL में बन रहा लंबा स्कोर : डेविड मिलर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी स्क्वाड बहुत मजबूत है, हम टूर्नामेंट को अच्छे से खत्म करेंगे. गुजरात टाइटंस और 14 अप्रैल को चेन्नई से होने वाला मैच बड़े मैच हैं. IPL बड़ा टूर्नामेंट है. डेविड मिलर ने कहा कि इस IPL में काफी लंबे स्कोर बना रहे हैं. जब लंबे स्कोर को सामने वाली टीम चेज करती है तो उसके सामने चुनौती होती है.

कोच और कप्तान का मिल रहा साथ : गुजरात टाइटंस की ओर से बल्लेबाज शाहरुख खान ने मीडिया से बातचीत की. शाहरुख खान ने कहा कि कोच आशीष नेहरा बहुत ही जुझारू व्यक्ति हैं और उनकी कोचिंग का हमें पूरा लाभ मिल रहा.

पिछले कुछ सीजन से शुभमन गिल हमारी कप्तानी कर रहे हैं. दोनों की स्किल का फायदा हम सबको मिल रहा है, जिससे हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हम लखनऊ में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कृत संकल्प हैं और जीत हासिल करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: 'गद्दार आ गया', धोनी ने KKR के खिलाफ मैच से पहले अपने ही खिलाड़ी को क्यों कहा गद्दार, वायरल वीडियो में सुनिए पूरी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.