लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 61वां मुकाबला सोमवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) में भिड़ंत होगी. प्ले-ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत अनिवार्य है. ऐसे में यह मैच काफी अहम माना जा रहा है. लखनऊ की संतुलित टीम और हैदराबाद की आक्रामक बल्लेबाजी के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रह सकता है.
आईपीएल 2025 का यह सीजन अब अपने अंतिम चरण में है. प्ले-ऑफ की रेस बेहद रोमांचक हो चुकी है. लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्तमान में पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. इस टीम ने 11 मैचों में 10 अंक हासिल किए हैं. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन यह टीम अपनी प्रतिष्ठा बचाने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए मैदान में उतरेगी.
लखनऊ के लिए यह मैच करो या मरो वाली रहेगा. उन्हें अपनी बाकी बची तीनों लीग मुकाबले जीतने होंगे और अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि आईपीएल में जो 10 दिन का गैप हुआ है उससे टीम को कोई बहुत फर्क नहीं पड़ेगा.
इकाना स्टेडियम का माहौल और पिच रिपोर्ट : इकाना स्टेडियम की पिच इस सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण रही है. बड़े मैदान के कारण बड़े शॉट्स खेलना मुश्किल होता है. औसतन पहली पारी का स्कोर 167 रन रहा है. हालांकि, दूसरी पारी में ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाती है, जिससे 180-190 का स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जाता है.
पिच धीमी और कम उछाल वाली है, जो सटीक लाइन और लेंथ रखने वाले गेंदबाजों को फायदा देती है. अब तक खेले गए 19 आईपीएल मैचों में 10 बार चेज करने वाली टीम जीती है, इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना दोनों कप्तानों की रणनीति हो सकती है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स: ताकत और रणनीति : ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत उनकी संतुलित टीम है. निकोलस पूरन (357 रन, ऑरेंज कैप धारक) और एडन मार्करम ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि मयंक यादव और रवि बिश्नोई की गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया है. हाल के मैचों में मिशेल मार्श और डेविड मिलर ने भी उपयोगी योगदान दिया है. लखनऊ की रणनीति होगी कि वे पावरप्ले में सनराइजर्स के खतरनाक सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को जल्दी आउट करें.

सनराइजर्स हैदराबाद, आखिरी मौका : पैट कमिंस की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है. अभिषेक शर्मा की हालिया सेंचुरी ने जरूर फैंस को उत्साहित किया, लेकिन टीम की असंगत बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. हर्षल पटेल (14 विकेट) इस मैच में उनके प्रमुख गेंदबाज होंगे, जिन्हें इकाना की धीमी पिच पर प्रभावी होना होगा.
यह भी पढ़ें : इन 3 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है आईपीएल इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड