ETV Bharat / state

दिल्ली में बैठे थे बुकी, दांव लगते थे बलौदाबाजार से, 64 बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन - IPL 2025 BETTING NETWORK

बलौदाबाजार पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

IPL 2025 Betting Network
बलौदाबाजार पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 8, 2025 at 11:19 PM IST

3 Min Read

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार पुलिस ने अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो दिल्ली से बैठकर पूरे देश को ऑनलाइन जुए के जाल में फंसा रहे थे.

दिल्ली से गिरफ्तार 10 सट्टेबाज:एक लंबी तकनीकी जांच और कड़ी निगरानी के बाद बलौदाबाजार पुलिस ने राजधानी दिल्ली में दबिश देकर गिरोह के 10 सक्रिय सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी रायपुर, भाटापारा, जांजगीर, बिलासपुर, राजनांदगांव, रीवा और चित्रकूट के रहने वाले हैं. इनमें भाटापारा के तीन प्रमुख बुकी भी शामिल हैं, जो दिल्ली से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा ऑपरेट कर रहे थे, और स्थानीय युवाओं को मोबाइल ऐप और लॉगिन आईडी देकर सट्टा खेलने के लिए जोड़ रहे थे.

बलौदाबाजार पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

चौंकाने वाली जब्ती: दिल्ली के दो किराए के फ्लैटों में ऑपरेट हो रहे इस ऑनलाइन सट्टा हब से पुलिस ने कई चीजें बरामद की है. जिनमें 8 लैपटॉप, 52 एंड्राइड मोबाइल फोन, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक अकाउंट के पासबुक, 22 चेकबुक, 38,000 रुपए नकद, इंटरनेट राउटर, मोबाइल चार्जर, एक्सटेंशन केबल और कई तकनीकी उपकरण जब्त किए है. पासबुक और ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड से पता चला है कि करोड़ों रुपए का लेन-देन इन खातों से हो चुका था.

कैसे हुआ खुलासा?: थाना भाटापारा शहर और साइबर सेल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि संत रविदास वार्ड और सुहेला तिगड्डा क्षेत्र में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चल रहा है. 3 अप्रैल को पुलिस ने घेराबंदी कर दो स्थानों से दो आरोपियों को मोबाइल सहित गिरफ्तार किया. पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण से मिली कड़ियों ने जांच को दिल्ली की ओर मोड़ दिया. फिर दिल्ली में योजनाबद्ध छापेमारी की गई, जहां से पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ.

IPL 2025 Betting Network
बलौदाबाजार पुलिस ने किया पर्दाफाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

सट्टेबाजी कैसे चलती थी?:आरोपियों के पास ऑनलाइन सट्टा ऐप्स के लॉगिन आईडी थे, जिनसे वे देशभर के अन्य छोटे एजेंट्स और ग्राहकों को जोड़ते थे. IPL के हर मैच में सैकड़ों-हजारों की रकम इन ऐप्स पर लगती थी, और ये गिरोह हर सट्टे पर मोटा कमीशन कमाता था.

गिरफ्तार आरोपी

  1. कपिल होतवानी – रायपुर
  2. पवन मुंजार – रायपुर
  3. अंकित चौबे – जांजगीर
  4. आशीष धरमपाल – बिलासपुर
  5. आर्यन गुंडाने – भाटापारा
  6. अभय साहू – राजनांदगांव
  7. सत्यम सिंह – चित्रकूट (UP)
  8. शिवम मिश्रा – रीवा (MP)
  9. हरिओम वलेचा – भाटापारा
  10. महेश कल्याणी – भाटापारा

कानूनी शिकंजा:

इन सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक ने कहा – "यह जिले की पहली बड़ी ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी कार्यवाही है. इस नेटवर्क की तह में जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी, और इससे जुड़े अन्य लिंक को भी ट्रैक किया जा रहा है."

बलौदाबाजार एसएसपी विजय अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, “यह इस साल का पहला बड़ा केस है, जिसमें पैनल/बुक आईपीएल सट्टा नेटवर्क का खुलासा हुआ है. आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार लाया गया है और उन पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जांच अभी जारी हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा करिए इंतजार
छत्तीसगढ़ में नक्सली ले रहें अंतिम सांस, कबीरधाम समेत तीन जिला नक्सल मुक्त- विजय शर्मा
बीजापुर में 22 नक्सलियों का सरेंडर, 4 पर 26 लाख रुपये का इनाम

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार पुलिस ने अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो दिल्ली से बैठकर पूरे देश को ऑनलाइन जुए के जाल में फंसा रहे थे.

दिल्ली से गिरफ्तार 10 सट्टेबाज:एक लंबी तकनीकी जांच और कड़ी निगरानी के बाद बलौदाबाजार पुलिस ने राजधानी दिल्ली में दबिश देकर गिरोह के 10 सक्रिय सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी रायपुर, भाटापारा, जांजगीर, बिलासपुर, राजनांदगांव, रीवा और चित्रकूट के रहने वाले हैं. इनमें भाटापारा के तीन प्रमुख बुकी भी शामिल हैं, जो दिल्ली से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा ऑपरेट कर रहे थे, और स्थानीय युवाओं को मोबाइल ऐप और लॉगिन आईडी देकर सट्टा खेलने के लिए जोड़ रहे थे.

बलौदाबाजार पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

चौंकाने वाली जब्ती: दिल्ली के दो किराए के फ्लैटों में ऑपरेट हो रहे इस ऑनलाइन सट्टा हब से पुलिस ने कई चीजें बरामद की है. जिनमें 8 लैपटॉप, 52 एंड्राइड मोबाइल फोन, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक अकाउंट के पासबुक, 22 चेकबुक, 38,000 रुपए नकद, इंटरनेट राउटर, मोबाइल चार्जर, एक्सटेंशन केबल और कई तकनीकी उपकरण जब्त किए है. पासबुक और ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड से पता चला है कि करोड़ों रुपए का लेन-देन इन खातों से हो चुका था.

कैसे हुआ खुलासा?: थाना भाटापारा शहर और साइबर सेल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि संत रविदास वार्ड और सुहेला तिगड्डा क्षेत्र में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चल रहा है. 3 अप्रैल को पुलिस ने घेराबंदी कर दो स्थानों से दो आरोपियों को मोबाइल सहित गिरफ्तार किया. पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण से मिली कड़ियों ने जांच को दिल्ली की ओर मोड़ दिया. फिर दिल्ली में योजनाबद्ध छापेमारी की गई, जहां से पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ.

IPL 2025 Betting Network
बलौदाबाजार पुलिस ने किया पर्दाफाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

सट्टेबाजी कैसे चलती थी?:आरोपियों के पास ऑनलाइन सट्टा ऐप्स के लॉगिन आईडी थे, जिनसे वे देशभर के अन्य छोटे एजेंट्स और ग्राहकों को जोड़ते थे. IPL के हर मैच में सैकड़ों-हजारों की रकम इन ऐप्स पर लगती थी, और ये गिरोह हर सट्टे पर मोटा कमीशन कमाता था.

गिरफ्तार आरोपी

  1. कपिल होतवानी – रायपुर
  2. पवन मुंजार – रायपुर
  3. अंकित चौबे – जांजगीर
  4. आशीष धरमपाल – बिलासपुर
  5. आर्यन गुंडाने – भाटापारा
  6. अभय साहू – राजनांदगांव
  7. सत्यम सिंह – चित्रकूट (UP)
  8. शिवम मिश्रा – रीवा (MP)
  9. हरिओम वलेचा – भाटापारा
  10. महेश कल्याणी – भाटापारा

कानूनी शिकंजा:

इन सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक ने कहा – "यह जिले की पहली बड़ी ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी कार्यवाही है. इस नेटवर्क की तह में जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी, और इससे जुड़े अन्य लिंक को भी ट्रैक किया जा रहा है."

बलौदाबाजार एसएसपी विजय अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, “यह इस साल का पहला बड़ा केस है, जिसमें पैनल/बुक आईपीएल सट्टा नेटवर्क का खुलासा हुआ है. आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार लाया गया है और उन पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जांच अभी जारी हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा करिए इंतजार
छत्तीसगढ़ में नक्सली ले रहें अंतिम सांस, कबीरधाम समेत तीन जिला नक्सल मुक्त- विजय शर्मा
बीजापुर में 22 नक्सलियों का सरेंडर, 4 पर 26 लाख रुपये का इनाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.