ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक लाख लोग एक साथ करेंगे योग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगी उपलब्धि - MEETING FOR INTERNATIONAL YOGA DAY

कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन की समीक्षा के लिए आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

Meeting For INTERNATIONAL YOGA DAY
कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 9, 2025 at 7:27 PM IST

4 Min Read

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया जायेगा. इस राजकीय कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा योग साधक हिस्सा लेंगे, जिसका नेतृत्व योग गुरु बाबा रामदेव करेंगे. एक साथ एक जगह पर इतनी बड़ी संख्या में योग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इस उपलब्धि को दर्ज कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवेदन कर दिया गया है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है.

International Yoga Day in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन की समीक्षा बैठक (Etv Bharat)

गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड दर्ज करना हैः आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा सोमवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे और 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग की. उसके बाद उन्होंने जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ मीटिंग की. उन्होंने इसके बाद कहा कि 21 जून को अनुशासन और प्रोटोकॉल के साथ योग करके गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड दर्ज करना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने आवेदन भी कर दिया है. सभी मिलकर इस रिकॉर्ड को बनाने में अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है. उन्होंने कहा कि 21 जून को योग करने के लिए अब तक प्रदेश के 10 लाख लोगों ने ऑनलाइन माध्यमों से पंजीकरण किया है.

कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पर बैठक (Etv Bharat)

पूरे विश्व की नजर हरियाणा पर होगाः उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम प्रशासनिक कार्यक्रम ना होकर सार्वजनिक कार्यक्रम है. इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं की संवेदनाओं से जनभागीदारी के लिए लगे हुए हैं. जिस अधिकारी, पार्षद सहित अन्य संस्थान को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उसको ईमानदारी के साथ पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि 21 जून को पूरे विश्व की नजर हरियाणा पर होगा. ऐसे में हमारा दायित्व पहले से ज्यादा बढ़ जाता है. इस दायित्व को गंभीरता से लेते हुए ही विश्व रिकॉर्ड कायम हो सकेगा.

टी-शर्ट और औषधीय पौधा किया जाएगा वितरितः आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में हिस्सा लेने वालों को एक-एक टी-शर्ट और एक-एक औषधीय पौधे वितरित किया जाएगा. साथ ही 10 हजार पहले आने वालों को मैट साथ लेकर जाने दिया जाएगा. इसके अलावा जल-पान रिफ्रेशमेंट का भी प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को लाने और वापस उसी स्थान पर छोड़कर आने की भी व्यवस्था की गई है.

योग दिवस के लिए तीन तरह से हो रहा है पंजीकरणः आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने कहा कि 21 जून को योग दिवस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति तीन तरह से पंजीकरण करवा सकता है. पहला मोबाइल नंबर 9501131800 पर मिस कॉल करके. दूसरा https://www.internationalyogadayhry.in/ पोर्टल पर जानकारी दर्ज करके. तीसरा विभाग द्वारा तैयार किए गए बार कोड को स्कैन करके पंजीकरण करवाया जा सकता है.

कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात कर रहे काम : सुभाष सुधा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाया जाएगा. इसके लिए उनकी टीम दिन-रात कार्य कर रही है. शहर और गांवों में लोगों को योग के साथ जोड़ा जा रहा है. साथ ही उनके कार्यक्रम में आने-जाने का भी प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से पूरे विश्व में कुरुक्षेत्र का एक बार फिर नाम होगा. विश्व स्तर पर एक रिकॉर्ड कायम होगा. उन्होंने सभी पार्षदों की तरफ से पूरा सहयोग किए जाने का आश्वासन भी दिया.

एक सेक्टर में 1000 लोगों के योग करने की होगी व्यवस्थाः नेहा सिंह
उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ब्रह्मसरोवर और मेला ग्राउंड में कार्यक्रम किया जाना तय हुआ है. दोनों जगहों को सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक हजार लोगों की सीटिंग की व्यवस्था की गई है. लोगों की मदद के लिए प्रशासन की तरफ से नोडल अधिकारी और पतंजलि और अन्य संस्थाओं की तरफ से एक-एक वालंटियर नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेला ग्राउंड में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा. शहर, गांवों, संस्थाओं और पतंजलि की ओर से आने वालों को ब्रह्मसरोवर परिसर में बनाए गए सेक्टरों में बैठाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: एक लाख साधक योग कर बनाएंगे रिकॉर्ड, 100 सेक्टरों में बांटा गया ब्रह्मसरोवर और मेला ग्राउंड - INTERNATIONAL YOGA DAY

कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में एक लाख लोग लेंगे हिस्सा, योग गुरु स्वामी रामदेव करेंगे आयोजन का नेतृत्व - INTERNATIONAL DAY OF YOGA

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया जायेगा. इस राजकीय कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा योग साधक हिस्सा लेंगे, जिसका नेतृत्व योग गुरु बाबा रामदेव करेंगे. एक साथ एक जगह पर इतनी बड़ी संख्या में योग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इस उपलब्धि को दर्ज कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवेदन कर दिया गया है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है.

International Yoga Day in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन की समीक्षा बैठक (Etv Bharat)

गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड दर्ज करना हैः आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा सोमवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे और 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग की. उसके बाद उन्होंने जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ मीटिंग की. उन्होंने इसके बाद कहा कि 21 जून को अनुशासन और प्रोटोकॉल के साथ योग करके गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड दर्ज करना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने आवेदन भी कर दिया है. सभी मिलकर इस रिकॉर्ड को बनाने में अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है. उन्होंने कहा कि 21 जून को योग करने के लिए अब तक प्रदेश के 10 लाख लोगों ने ऑनलाइन माध्यमों से पंजीकरण किया है.

कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पर बैठक (Etv Bharat)

पूरे विश्व की नजर हरियाणा पर होगाः उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम प्रशासनिक कार्यक्रम ना होकर सार्वजनिक कार्यक्रम है. इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं की संवेदनाओं से जनभागीदारी के लिए लगे हुए हैं. जिस अधिकारी, पार्षद सहित अन्य संस्थान को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उसको ईमानदारी के साथ पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि 21 जून को पूरे विश्व की नजर हरियाणा पर होगा. ऐसे में हमारा दायित्व पहले से ज्यादा बढ़ जाता है. इस दायित्व को गंभीरता से लेते हुए ही विश्व रिकॉर्ड कायम हो सकेगा.

टी-शर्ट और औषधीय पौधा किया जाएगा वितरितः आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में हिस्सा लेने वालों को एक-एक टी-शर्ट और एक-एक औषधीय पौधे वितरित किया जाएगा. साथ ही 10 हजार पहले आने वालों को मैट साथ लेकर जाने दिया जाएगा. इसके अलावा जल-पान रिफ्रेशमेंट का भी प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को लाने और वापस उसी स्थान पर छोड़कर आने की भी व्यवस्था की गई है.

योग दिवस के लिए तीन तरह से हो रहा है पंजीकरणः आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने कहा कि 21 जून को योग दिवस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति तीन तरह से पंजीकरण करवा सकता है. पहला मोबाइल नंबर 9501131800 पर मिस कॉल करके. दूसरा https://www.internationalyogadayhry.in/ पोर्टल पर जानकारी दर्ज करके. तीसरा विभाग द्वारा तैयार किए गए बार कोड को स्कैन करके पंजीकरण करवाया जा सकता है.

कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात कर रहे काम : सुभाष सुधा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाया जाएगा. इसके लिए उनकी टीम दिन-रात कार्य कर रही है. शहर और गांवों में लोगों को योग के साथ जोड़ा जा रहा है. साथ ही उनके कार्यक्रम में आने-जाने का भी प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से पूरे विश्व में कुरुक्षेत्र का एक बार फिर नाम होगा. विश्व स्तर पर एक रिकॉर्ड कायम होगा. उन्होंने सभी पार्षदों की तरफ से पूरा सहयोग किए जाने का आश्वासन भी दिया.

एक सेक्टर में 1000 लोगों के योग करने की होगी व्यवस्थाः नेहा सिंह
उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ब्रह्मसरोवर और मेला ग्राउंड में कार्यक्रम किया जाना तय हुआ है. दोनों जगहों को सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक हजार लोगों की सीटिंग की व्यवस्था की गई है. लोगों की मदद के लिए प्रशासन की तरफ से नोडल अधिकारी और पतंजलि और अन्य संस्थाओं की तरफ से एक-एक वालंटियर नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेला ग्राउंड में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा. शहर, गांवों, संस्थाओं और पतंजलि की ओर से आने वालों को ब्रह्मसरोवर परिसर में बनाए गए सेक्टरों में बैठाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: एक लाख साधक योग कर बनाएंगे रिकॉर्ड, 100 सेक्टरों में बांटा गया ब्रह्मसरोवर और मेला ग्राउंड - INTERNATIONAL YOGA DAY

कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में एक लाख लोग लेंगे हिस्सा, योग गुरु स्वामी रामदेव करेंगे आयोजन का नेतृत्व - INTERNATIONAL DAY OF YOGA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.