ETV Bharat / state

फिलीपींस से डिपोर्ट होकर पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर जोगेंद्र, जींद पुलिस के हत्थे चढ़ा, रणदीप सुरजेवाला को भी दी थी धमकी - JIND POLICE ACTION

अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग को जींद पुलिस ने गिरफ्तार किया. उस पर हत्या, फिरौती, धमकी समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.

JIND POLICE ACTION
गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 1, 2025 at 9:16 PM IST

2 Min Read

जींद: हरियाणा के जींद जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी उस पुराने केस में हुई जिसमें वह वर्ष 2020 से फरार चल रहा था. जोगेंद्र पर हत्या, धमकी, फिरौती, आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया और सफीदों थाने के केस में पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

2020 की फिरौती केस से खुली परतें

ग्योंग के खिलाफ सफीदों निवासी एक व्यवसायी सतीश जैन ने 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी. उसे वॉट्सऐप पर एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें गाली-गलौज के साथ पैसों की मांग की जा रही थी. हालांकि वीडियो में नाम स्पष्ट नहीं था, लेकिन जांच में पुष्टि हुई कि आवाज गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग की थी. इस आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की. उस समय वह विदेश भाग चुका था, जिससे गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी.

विदेश से डिपोर्ट होकर पहुंचा भारत, अब न्यायिक हिरासत में

पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि ग्योंग फिलीपींस में छिपा हुआ था. 2 फरवरी 2025 को उसे डिपोर्ट कर भारत लाया गया. सफीदों शहर थाने के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई और फिर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

सुरजेवाला को भी दी थी धमकी

यहां यह उल्लेखनीय है कि जोगेंद्र ग्योंग ने कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी जान से मारने की धमकी दी थी. हरियाणा के कई जिलों में उसके खिलाफ संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने बल्ला घुमाकर मारा छक्का, हक्के-बक्के रह गए सारे मंत्री

इसे भी पढ़ें- हरियाणा में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के भतीजे पर FIR, तहसीलदार रहते मुआवजा हड़पने का आरोप

जींद: हरियाणा के जींद जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी उस पुराने केस में हुई जिसमें वह वर्ष 2020 से फरार चल रहा था. जोगेंद्र पर हत्या, धमकी, फिरौती, आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया और सफीदों थाने के केस में पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

2020 की फिरौती केस से खुली परतें

ग्योंग के खिलाफ सफीदों निवासी एक व्यवसायी सतीश जैन ने 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी. उसे वॉट्सऐप पर एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें गाली-गलौज के साथ पैसों की मांग की जा रही थी. हालांकि वीडियो में नाम स्पष्ट नहीं था, लेकिन जांच में पुष्टि हुई कि आवाज गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग की थी. इस आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की. उस समय वह विदेश भाग चुका था, जिससे गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी.

विदेश से डिपोर्ट होकर पहुंचा भारत, अब न्यायिक हिरासत में

पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि ग्योंग फिलीपींस में छिपा हुआ था. 2 फरवरी 2025 को उसे डिपोर्ट कर भारत लाया गया. सफीदों शहर थाने के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई और फिर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

सुरजेवाला को भी दी थी धमकी

यहां यह उल्लेखनीय है कि जोगेंद्र ग्योंग ने कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी जान से मारने की धमकी दी थी. हरियाणा के कई जिलों में उसके खिलाफ संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने बल्ला घुमाकर मारा छक्का, हक्के-बक्के रह गए सारे मंत्री

इसे भी पढ़ें- हरियाणा में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के भतीजे पर FIR, तहसीलदार रहते मुआवजा हड़पने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.