ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी : गैंग का भंडाफोड़, 13 युवक-युवतियां गिरफ्तार, जानिए चौंकाने वाला खुलासा - CYBER CRIME

झुंझुनू में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाली गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई. पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गैंग में युवक-युवतियां शामिल.

Cyber Crime in Jhunjhunu
अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी का भंडाफोड़ (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 15, 2025 at 3:56 PM IST

1 Min Read

झुंझुनू: मंडावा कस्बे के फतेहपुर बाइपास स्थित एक होटल में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन महिला आरोपियों को जेल भेज दिया गया. जबकि शेष 10 आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

गैंग के मुख्य सरगना सहित दो आरोपी फरार : पुलिस के अनुसार यह गिरोह विदेशी नागरिकों, विशेष रूप से अमेरिका के लोगों को निशाना बनाता था. ये आरोपी कंप्यूटर में माइक्रो सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं का झांसा देकर ठगी करते थे. लोकेशन छिपाने के लिए आरोपी अपना आईपी एड्रेस वॉशिंगटन से लिंक किए हुए थे.

थानाधिकारी रामनिवास ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jhunjhunu)

पढ़ें : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74.17 लाख की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा - ONLINE FRAUD CASE

छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 21 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली, दार्जिलिंग, इंफाल, नागालैंड, मिजोरम और मणिपुर जैसे विभिन्न राज्यों के युवक-युवतियां शामिल हैं. पुलिस अब इस गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की गहन जांच कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि किन-किन देशों में इस गैंग ने साइबर ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

झुंझुनू: मंडावा कस्बे के फतेहपुर बाइपास स्थित एक होटल में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन महिला आरोपियों को जेल भेज दिया गया. जबकि शेष 10 आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

गैंग के मुख्य सरगना सहित दो आरोपी फरार : पुलिस के अनुसार यह गिरोह विदेशी नागरिकों, विशेष रूप से अमेरिका के लोगों को निशाना बनाता था. ये आरोपी कंप्यूटर में माइक्रो सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं का झांसा देकर ठगी करते थे. लोकेशन छिपाने के लिए आरोपी अपना आईपी एड्रेस वॉशिंगटन से लिंक किए हुए थे.

थानाधिकारी रामनिवास ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jhunjhunu)

पढ़ें : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74.17 लाख की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा - ONLINE FRAUD CASE

छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 21 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली, दार्जिलिंग, इंफाल, नागालैंड, मिजोरम और मणिपुर जैसे विभिन्न राज्यों के युवक-युवतियां शामिल हैं. पुलिस अब इस गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की गहन जांच कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि किन-किन देशों में इस गैंग ने साइबर ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.