ETV Bharat / state

लखनऊ में बनेगा भव्य इंटरनेशनल कन्वेंशन और एग्जिबिशन सेंटर, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं? - LUCKNOW NEWS

18 महीने में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य, 1.32 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में एग्जिबिशन व कन्वेंशन सेंटर का होगा निर्माण

इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर.
इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 7:32 AM IST

3 Min Read

लखनऊ: शहर में इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण व विकास भविष्य की जरूरतों अनुरूप किया जाएगा. अवध विहार योजना के अंतर्गत होने वाले इस निर्माण व विकास कार्य को वैश्विक मानकों के अनुसार पूरा करने पर योगी सरकार का फोकस है. इस बात को ध्यान में रखकर नियोजन विभाग ने खाका तैयार कर निर्माण कार्य की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी गई है.

योजना के अनुसार 10 हजार लोगों की कुल क्षमता वाले इंटरनेशनल एग्जिबिशन व कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 1.32 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा. इसमें 2500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले ऑडिटोरियम समेत 4 एग्जिबिशन हॉल होंगे. साथ ही विभिन्न प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. इन कार्यों को पूरा करने के लिए 18 महीने की समयावधि तय की गई है.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अवध विहार योजना के अंतर्गत बनने वाले इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर के निर्माण व विकास कार्यों में 1058.22 करोड़ रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) की धनराशि खर्च की जाएगी. ऐसे में निर्माण व विकास कार्यों से जुड़ा हर कार्य उच्च गुणवत्ता तथा वैश्विक मानकों के अनुरूप हो, इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है.

ईपीसी मोड पर किया जाएगा निर्माण: इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण पूरा होने पर यह देश के उन स्थानों में शामिल होगा जो भविष्य में बड़े राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को सफलतापूर्वक मेजबानी का माध्यम बनेगा. यही कारण है कि इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसमें आधुनिक ऑडियो-विजुअल सिस्टम, विश्वस्तरीय डिजिटल पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ ही 300 किलोवॉट पावर सौर ऊर्जा चालित पावर स्टेशन से भी युक्त करने की तैयारी है. इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण नियोजन विभाग द्वारा इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड पर किया जाएगा.

यह सुविधाएं भी मिलेंगी: कन्वेंशन सेंटर व ऑडिटोरियम बिल्डिंग के बेसमेंट में बड़ी पार्किंग का निर्माण होगा. इसमें टू व्हीलर, फोर व्हीलर समेत बसों व बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह होगी. इसके अतिरिक्त सर्विस रूम, ड्राइवर लाउंज, टॉयलेट ब्लॉक्स, वाकओवर पाथ-वे तथा 35 मीटर ऊंचाई वाले 4 क्लॉक टॉवरों का निर्माण किया जाएगा.

परियोजना के अनुसार मुख्य भवन के साथ ही परिसर में एडमिनिस्ट्रेशन समेत विभिन्न प्रकार के ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही परिसर की चहारदीवारी को स्लाइडिंग गेट्स युक्त बनाया जाएगा. परिसर में उत्तम प्रकाश व्यवस्था, वातानुकूलन व्यवस्था और हरियाली सुनिश्चित की जाएगी. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, वॉटर व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एलईडी वॉल, इनडोर-आउटडोर डिजिटल साइनेजेस, एक्स-रे बैगेज स्कैनर, कस्टमाइज्ड आर्ट वर्क, वाईफाई, फायर फाइटिंग यूनिट तथा इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कानपुर को बड़ी सौगात, अगले 2 साल में तैयार होगा रेलवे एलिवेटेड ट्रैक, खत्म हो जाएंगे ये दो स्टेशन, यह है प्लॉन

लखनऊ: शहर में इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण व विकास भविष्य की जरूरतों अनुरूप किया जाएगा. अवध विहार योजना के अंतर्गत होने वाले इस निर्माण व विकास कार्य को वैश्विक मानकों के अनुसार पूरा करने पर योगी सरकार का फोकस है. इस बात को ध्यान में रखकर नियोजन विभाग ने खाका तैयार कर निर्माण कार्य की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी गई है.

योजना के अनुसार 10 हजार लोगों की कुल क्षमता वाले इंटरनेशनल एग्जिबिशन व कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 1.32 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा. इसमें 2500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले ऑडिटोरियम समेत 4 एग्जिबिशन हॉल होंगे. साथ ही विभिन्न प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. इन कार्यों को पूरा करने के लिए 18 महीने की समयावधि तय की गई है.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अवध विहार योजना के अंतर्गत बनने वाले इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर के निर्माण व विकास कार्यों में 1058.22 करोड़ रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) की धनराशि खर्च की जाएगी. ऐसे में निर्माण व विकास कार्यों से जुड़ा हर कार्य उच्च गुणवत्ता तथा वैश्विक मानकों के अनुरूप हो, इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है.

ईपीसी मोड पर किया जाएगा निर्माण: इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण पूरा होने पर यह देश के उन स्थानों में शामिल होगा जो भविष्य में बड़े राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को सफलतापूर्वक मेजबानी का माध्यम बनेगा. यही कारण है कि इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसमें आधुनिक ऑडियो-विजुअल सिस्टम, विश्वस्तरीय डिजिटल पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ ही 300 किलोवॉट पावर सौर ऊर्जा चालित पावर स्टेशन से भी युक्त करने की तैयारी है. इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण नियोजन विभाग द्वारा इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड पर किया जाएगा.

यह सुविधाएं भी मिलेंगी: कन्वेंशन सेंटर व ऑडिटोरियम बिल्डिंग के बेसमेंट में बड़ी पार्किंग का निर्माण होगा. इसमें टू व्हीलर, फोर व्हीलर समेत बसों व बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह होगी. इसके अतिरिक्त सर्विस रूम, ड्राइवर लाउंज, टॉयलेट ब्लॉक्स, वाकओवर पाथ-वे तथा 35 मीटर ऊंचाई वाले 4 क्लॉक टॉवरों का निर्माण किया जाएगा.

परियोजना के अनुसार मुख्य भवन के साथ ही परिसर में एडमिनिस्ट्रेशन समेत विभिन्न प्रकार के ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही परिसर की चहारदीवारी को स्लाइडिंग गेट्स युक्त बनाया जाएगा. परिसर में उत्तम प्रकाश व्यवस्था, वातानुकूलन व्यवस्था और हरियाली सुनिश्चित की जाएगी. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, वॉटर व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एलईडी वॉल, इनडोर-आउटडोर डिजिटल साइनेजेस, एक्स-रे बैगेज स्कैनर, कस्टमाइज्ड आर्ट वर्क, वाईफाई, फायर फाइटिंग यूनिट तथा इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कानपुर को बड़ी सौगात, अगले 2 साल में तैयार होगा रेलवे एलिवेटेड ट्रैक, खत्म हो जाएंगे ये दो स्टेशन, यह है प्लॉन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.