ETV Bharat / state

इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल ने की सगाई, नवंबर में होगी शादी, जानें कौन हैं मंगेतर - AMIT PANGHAL GOT ENGAGED

इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल की सगाई हो चुकी है. नवंबर में उनकी शादी भी होगी. जानिए कौन है उनकी होने वाली दुल्हनिया.

AMIT PANGHAL GOT ENGAGED
अमित पंघाल ने की सगाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 2, 2025 at 1:47 PM IST

3 Min Read

जींद: हरियाणा के इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अमित पंघाल ने 31 मार्च को जींद की अंशुल श्योकंद के साथ एक निजी होटल में सगाई की है. सगाई समारोह में केवल परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे. अब नवंबर में दोनों शादी करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, अंशुल इंडियन एयरफोर्स की तैयारी कर रही हैं और हाल ही में उसने एयरफोर्स का एग्जाम भी क्लीयर किया है. रोहतक जिले के गांव मायना निवासी अमित पंघाल अंशुल को काफी सालों से जानते हैं. दरअसल अमित के पिता विजेंद्र और अंशुल के पिता कुलदीप दोनों एक-दूसरे के दोस्त हैं. इसलिए उन्होंने दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का फैसला किया है.

Amit Panghal got engaged
एयर फोर्स का एग्जाम क्लीयर कर चुकीं हैं अंशुल श्योकंद (ETV Bharat)

जींद के एक निजी होटल में अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद की सगाई का आयोजित हुआ था, जिसमें बहुत करीबी लोग ही शामिल हुए. जिस तरह से नीरज चौपड़ा ने हिमानी मोर के साथ गुप्त रूप से शादी कर सभी को चौंका दिया था, उसी तरह बॉक्सर अमित पंघाल ने भी 31 मार्च को सगाई कर ली और बाद में इसकी जानकारी लगी.

कौन है अमित पंघाल : 16 अक्टूबर 1995 को रोहतक जिले के मायना गांव में जन्मे अमित पंघाल ने 2007 में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस शुरू की थी.

  • 22 साल की उम्र में 2017 में एशियन चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता था.
  • इसके बाद 2018 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया.
  • 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता.
  • साल 2019 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी अमित ने रजत पदक जीता.
  • अमित पंघाल दो बार ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
  • 2021 एशियन चैंपियनशिप में अमित के नाम सिल्वर मेडल रहा.
  • 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता.
  • अमित पंघाल भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) के रूप में सेवारत हैं.
  • अमित पंघाल विश्व के नंबर एक बॉक्सर रह चुके हैं.

कौन है अंशुल श्योकंद : जींद के उचाना क्षेत्र के गांव पालवां निवासी कुलदीप की बेटी अंशुल श्योकंद ने रोहतक यूनिवर्सिटी से ही बीकॉम किया. अंशुल के पिता कुलदीप किसान हैं और उनकी मां सीमा नर्सिंग ऑफिसर हैं. पहले अंशुल की मां सीमा की ड्यूटी रोहतक पीजीआई में रही. इस दौरान परिवार के सदस्य रोहतक ही रहते थे. वहीं पर अमित के पिता के साथ कुलदीप की जान-पहचान हुई थी. अब अंशुल का परिवार जींद के विजयनगर में रह रहा है. अंशुल फिलहाल एयर फोर्स की तैयारी कर रही हैं. हालांकि हाल में ही उनका एयर फोर्स का एक एग्जाम क्लीयर भी हो गया है. अंशुल का भाई यूके में पढ़ाई कर रहा है. अंशुल की पृष्ठभूमि खेल की नहीं रही है.

इसे भी पढ़ें : नीरज की शादी पर बोले हिमानी के पिता- हरियाणवी रीति रिवाज और पहनावे से हिमाचल में हुई शादी - NEERAJ CHOPRA WEDDING

जींद: हरियाणा के इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अमित पंघाल ने 31 मार्च को जींद की अंशुल श्योकंद के साथ एक निजी होटल में सगाई की है. सगाई समारोह में केवल परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे. अब नवंबर में दोनों शादी करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, अंशुल इंडियन एयरफोर्स की तैयारी कर रही हैं और हाल ही में उसने एयरफोर्स का एग्जाम भी क्लीयर किया है. रोहतक जिले के गांव मायना निवासी अमित पंघाल अंशुल को काफी सालों से जानते हैं. दरअसल अमित के पिता विजेंद्र और अंशुल के पिता कुलदीप दोनों एक-दूसरे के दोस्त हैं. इसलिए उन्होंने दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का फैसला किया है.

Amit Panghal got engaged
एयर फोर्स का एग्जाम क्लीयर कर चुकीं हैं अंशुल श्योकंद (ETV Bharat)

जींद के एक निजी होटल में अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद की सगाई का आयोजित हुआ था, जिसमें बहुत करीबी लोग ही शामिल हुए. जिस तरह से नीरज चौपड़ा ने हिमानी मोर के साथ गुप्त रूप से शादी कर सभी को चौंका दिया था, उसी तरह बॉक्सर अमित पंघाल ने भी 31 मार्च को सगाई कर ली और बाद में इसकी जानकारी लगी.

कौन है अमित पंघाल : 16 अक्टूबर 1995 को रोहतक जिले के मायना गांव में जन्मे अमित पंघाल ने 2007 में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस शुरू की थी.

  • 22 साल की उम्र में 2017 में एशियन चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता था.
  • इसके बाद 2018 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया.
  • 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता.
  • साल 2019 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी अमित ने रजत पदक जीता.
  • अमित पंघाल दो बार ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
  • 2021 एशियन चैंपियनशिप में अमित के नाम सिल्वर मेडल रहा.
  • 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता.
  • अमित पंघाल भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) के रूप में सेवारत हैं.
  • अमित पंघाल विश्व के नंबर एक बॉक्सर रह चुके हैं.

कौन है अंशुल श्योकंद : जींद के उचाना क्षेत्र के गांव पालवां निवासी कुलदीप की बेटी अंशुल श्योकंद ने रोहतक यूनिवर्सिटी से ही बीकॉम किया. अंशुल के पिता कुलदीप किसान हैं और उनकी मां सीमा नर्सिंग ऑफिसर हैं. पहले अंशुल की मां सीमा की ड्यूटी रोहतक पीजीआई में रही. इस दौरान परिवार के सदस्य रोहतक ही रहते थे. वहीं पर अमित के पिता के साथ कुलदीप की जान-पहचान हुई थी. अब अंशुल का परिवार जींद के विजयनगर में रह रहा है. अंशुल फिलहाल एयर फोर्स की तैयारी कर रही हैं. हालांकि हाल में ही उनका एयर फोर्स का एक एग्जाम क्लीयर भी हो गया है. अंशुल का भाई यूके में पढ़ाई कर रहा है. अंशुल की पृष्ठभूमि खेल की नहीं रही है.

इसे भी पढ़ें : नीरज की शादी पर बोले हिमानी के पिता- हरियाणवी रीति रिवाज और पहनावे से हिमाचल में हुई शादी - NEERAJ CHOPRA WEDDING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.