इंदौर : कोरोना के बाद देश भर में लोगों को अलग-अलग तरह की शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. वहीं दवाओं के साइड के चलते लोग आयुर्वेद की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं. इसे देखते हुए इंदौर में इंटरनेशनल आयुर्वेद ब्रांड की शुरुआत हुई है. इंदौर में भूमि वैद्यम ने आयुर्वेद के क्षेत्र में कदम रखा है, जहां आयुर्वेदिक पद्धति से कई गंभीर बीमारियों और यहां तक की कोविड के बाद लंबे समय तक रहने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के आसान उपचार का दावा किया है.
भूमि वैद्य करेगा हर बीमारी का इलाज
भूमि वैद्यम क्लीनिक में अलग-अलग तरह की गंभीर बामारियों के साथ-साथ पोस्ट कोविड समस्याएं, जैसे पैर-घुटनों में दर्द, ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर आदि की समस्या को आयुर्वेद से ठीक किया जा रहा है. इंदौर में शुरू हुए इस ब्रांड के अत्याधुनिक क्लीनिक में विशेषज्ञ डॉक्टरों और आयुर्वेद एक्सपर्ट से चेकअप कराया जा सकता है. यहां के आयुर्वेदिक एक्सपर्ट देवेंद्र त्यागी कहते हैं, '' कोरोना के बाद से जिस तरह से लोगों ने आयुर्वेद की ओर रुख किया और उसके फायदे देखे, उससे उनका विश्वास आयुर्वेद में काफी बढ़ा है. यही कारण है कि आज लोग प्राचीन प्रद्धति के माध्यम से इलाज करवाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं और इसके साइड इफेक्ट ना के बराबर हैं. आयुर्वेद गंभीर बीमारियों को जड़ से तो मिटाता ही है, साथ ही नई साइंस के जरिए अब बीमारियों को झट से हटा रहा है. ''.
कोविड ने समझाया आयुर्वेद का महत्व
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट देवेंद्र त्यागी कहते हैं, '' किसी भी आयुर्वेद इलाज में कुछ तो समय लगता है. तुरंत इलाज के लिए लोग एलोपैथी का सहारा लेते हैं. पर कोविड के बाद लोगों को ये समझ आ गया है कि इसके कितने साइड इफेक्ट होते हैं. धीरे-धीरे लोगों को आयुर्वेद का महत्व समझ आने लगा है. हमें सरकार से अलग-अलग थैरेपी और 231 से ज्यादा दवाओं का अप्रूवल सरकार से मिला है, जिससे लोगों की गंभीर से गंभीर और हर छोटी बड़ी बीमारी का इलाज किया जा सकेगा.

कैसे होगा आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट?
भूमि वैद्यम क्लीनिक में हर बीमारी के लिए अलग-अलग आयुर्वेदिक पद्धति का सहारा लिया जाएगा. उदाहरण के तौर पर सिर दर्द और सिर की कई समस्याओं के लिए कर्णवेद मस्तिषक शिरा पद्धित से उपचार किया जाएगा. इसमें खास तरह के तेलों से सिर की मसाज की जाएगी, जिससे काफी लाभ मिलेगा. इसी प्रकार शरीर में दर्द, इंफेक्शन आदि की समस्याओं के लिए पूरे शरीर को स्टीम देकर उसपर जड़ी-बूटियों का लेप लगाया जाएगा, जिससे 3 से 4 बार मसाज करने पर आराम मिलता है. इसमें नीम, अवाला, आम की लकड़ी समेत कई जड़ी-बूटियां इस्तेमाल की जाती हैं. इसी प्रकार पोस्ट कोविड हार्ट की समस्याओं के लिए भी खास दवाएं तैयार की गई हैं.
यह भी पढ़ें-