ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर अंतर मंडलीय स्थानांतरण, पहली बार शिक्षकों के बदले गए मंडल - TRANSFER OF TEACHERS

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में पहली बार शिक्षकों का अंतर मंडलीय स्थानांतरण किया गया. इन शिक्षकों को अब दूसरे मंडल में काम करने का मौका मिलेगा.

Transfer of teachers
शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर अंतर मंडलीय स्थानांतरण (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 9, 2025 at 11:23 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 11:32 PM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के अंतर्गत बड़े स्तर पर शिक्षकों के मंडल बदले गए हैं. यह पहला मौका है जब सहायक अध्यापकों का अंतर मंडलीय स्थानांतरण किया गया है. मंडल बदलने को लेकर किए गए स्थानांतरण में 366 शिक्षकों को इसका लाभ मिला है.

उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों को आखिरकार अंतर मंडलीय स्थानांतरण का मौका दे दिया गया है. इस संदर्भ में शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसमें सैकड़ों शिक्षकों का मंडल बदलकर स्थानांतरण किया गया है. सहायक अध्यापक संवर्ग के 366 शिक्षकों को अंतर मंडलीय स्थानांतरण का लाभ मिला है. माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत इन शिक्षकों को अब दूसरे मंडल में काम करने का मौका मिल पाएगा.

हालांकि काफी लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था और पूर्व में ही शिक्षा मंत्री ने भी राज्य भर के तमाम सहायक अध्यापकों के मंडल बदले जाने को लेकर बात कही थी. लेकिन इस पर आदेश नहीं हो पाए थे. ऐसे में अब राज्य के 366 शिक्षकों को पहली बार मंडल बदलने का लाभ दिया गया है. तमाम शिक्षकों की लंबे समय से यह मांग थी कि शिक्षकों को अंतर मंडलीय स्थानांतरण का मौका दिया जाए. ऐसे में इस मांग को पूरा करते हुए कुमाऊं मंडल के 201 और गढ़वाल मंडल के 165 शिक्षकों को उनके मंडल से दूसरे मंडल में स्थानांतरित किया गया है.

स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर अपने वर्तमान विद्यालय से कार्य मुक्त होकर नई तैनाती पर कार्य भार ग्रहण करना होगा. खास बात यह है कि अंतर मंडलीय स्थानांतरण का लाभ लेने वाले शिक्षक दूसरे मंडल में वरिष्ठ के आधार पर सबसे कनिष्ठतम में माने जाएंगे. सहायक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को अपने पूरे सेवा काल में एक बार मंडल बदलने का विकल्प दिया गया है.

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों की सालों पुरानी मांग को पूरा किया गया है. ऐसे में अब जो शिक्षक अपने इच्छा अनुसार दूसरे मंडल में तैनाती ले रहे हैं. उन्हें पूरी निष्ठा के साथ शैक्षणिक कार्यों को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का यह कदम बेहतर शिक्षा को लेकर भी काफी अहम साबित होगा.

ये भी पढ़ें: काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए होंगे उत्तराखंड में शिक्षकों के तबादले, शिक्षा मंत्री ने दी मंजूरी

देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के अंतर्गत बड़े स्तर पर शिक्षकों के मंडल बदले गए हैं. यह पहला मौका है जब सहायक अध्यापकों का अंतर मंडलीय स्थानांतरण किया गया है. मंडल बदलने को लेकर किए गए स्थानांतरण में 366 शिक्षकों को इसका लाभ मिला है.

उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों को आखिरकार अंतर मंडलीय स्थानांतरण का मौका दे दिया गया है. इस संदर्भ में शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसमें सैकड़ों शिक्षकों का मंडल बदलकर स्थानांतरण किया गया है. सहायक अध्यापक संवर्ग के 366 शिक्षकों को अंतर मंडलीय स्थानांतरण का लाभ मिला है. माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत इन शिक्षकों को अब दूसरे मंडल में काम करने का मौका मिल पाएगा.

हालांकि काफी लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था और पूर्व में ही शिक्षा मंत्री ने भी राज्य भर के तमाम सहायक अध्यापकों के मंडल बदले जाने को लेकर बात कही थी. लेकिन इस पर आदेश नहीं हो पाए थे. ऐसे में अब राज्य के 366 शिक्षकों को पहली बार मंडल बदलने का लाभ दिया गया है. तमाम शिक्षकों की लंबे समय से यह मांग थी कि शिक्षकों को अंतर मंडलीय स्थानांतरण का मौका दिया जाए. ऐसे में इस मांग को पूरा करते हुए कुमाऊं मंडल के 201 और गढ़वाल मंडल के 165 शिक्षकों को उनके मंडल से दूसरे मंडल में स्थानांतरित किया गया है.

स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर अपने वर्तमान विद्यालय से कार्य मुक्त होकर नई तैनाती पर कार्य भार ग्रहण करना होगा. खास बात यह है कि अंतर मंडलीय स्थानांतरण का लाभ लेने वाले शिक्षक दूसरे मंडल में वरिष्ठ के आधार पर सबसे कनिष्ठतम में माने जाएंगे. सहायक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को अपने पूरे सेवा काल में एक बार मंडल बदलने का विकल्प दिया गया है.

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों की सालों पुरानी मांग को पूरा किया गया है. ऐसे में अब जो शिक्षक अपने इच्छा अनुसार दूसरे मंडल में तैनाती ले रहे हैं. उन्हें पूरी निष्ठा के साथ शैक्षणिक कार्यों को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का यह कदम बेहतर शिक्षा को लेकर भी काफी अहम साबित होगा.

ये भी पढ़ें: काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए होंगे उत्तराखंड में शिक्षकों के तबादले, शिक्षा मंत्री ने दी मंजूरी

Last Updated : April 9, 2025 at 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.