जशपुर/राजनांदगांव : जशपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है.पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपियों को रूटीन चेकिंग के दौरान दबोचा. पकड़े गए आरोपियों में एक झारखंड के गुमला जिले का निवासी है, जबकि दो अन्य जशपुर जिले के निवासी हैं. पुलिस ने इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज किया है.
कहां से की थी बाइक चोरी : एसडीओपी भावेश कुमार समरथ ने बताया कि 28 मार्च को जशपुर निवासी 65 वर्षीय नरेश नंदे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल उनके घर के सामने से चोरी हो गई है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अंबेडकर चौक पर पुलिस को बिना नंबर प्लेट की एक काली मोटरसाइकिल दिखाई दी, जिस पर तीन युवक सवार थे. रोकने पर वे वाहन के दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जांच में पता चला कि यह वही मोटरसाइकिल है जो कुछ दिन पहले चोरी हुई थी.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले भी अन्य जगहों से कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं. इनमें ओडिशा के झारसुगुड़ा से दो, अंबिकापुर जिले के बतौली से एक बाइक भी शामिल हैं. इन सभी चोरी की बाइक को आरोपी सिद्धार्थ के घर और एक अन्य मकान (टंकी टोली, नया बाजार) में छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने छापेमारी कर सभी वाहन बरामद कर लिए हैं. तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपराध करना कबूल किया है.
यह एक बड़ी सफलता है.अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था. पूछताछ के दौरान कुछ और महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है- शशि मोहन सिंह,एसएसपी

नवजात को फेंकने के मामले में गिरफ्तारी : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में 31 मार्च को सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी.जिसमें एक नवजात को झाड़ियों में फेंका गया था.उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ा था.इस मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोचा है. इस मामले में पीड़ित नाबालिग ने थाने पहुंचकर बताया कि डुमरटोली निवासी युवक बीते तीन वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था. इस दौरान वो गर्भवती हो गई और 31 मार्च को उसने सात माह की बच्ची को जन्म देकर डर के मारे झाड़ियों में फेंक दिया.पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बगीचा थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
अंतरराज्यीय शराब तस्करी मामले में गिरफ्तारी : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के करवारी के फार्म हाउस में 29 मार्च को पुलिस ने रेड की कार्रवाई कर रोहित नेताम के फार्म हाउस में छापा मार कार्रवाई की थी.जहां पुलिस को 432 पेटी एमपी की अवैध शराब,नकली होलोग्राम,कई खाली बोतल और अन्य सामान बरामद किया था. इस दौरान मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया था,इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 3 अप्रैल को आरोपी रोहित नेताम और अन्य टोटल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.इस दौरान फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी.जिनकी पुलिस ने गिरफ्तारी की है.
जेल से छुड़ाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाला, अब खुद पहुंच गया जेल
बालोद में अनोखा डॉग बाइट केस, कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज
छत्तीसगढ़ में अवैध प्रेम संबंध में आशिक का जघन्य मर्डर, पांच महीने बाद खुला राज, पांच आरोपी गिरफ्तार