राजनांदगांव : गांजा का अवैध परिवहन करते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 243 किलो गांजा जब्त किया गया. गांजा की अनुमानित कीमत 36 लाख 53100 रुपए आंकी गई है. बोरतलाब थाना पुलिस और सायबर सेल ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके बिरे पुलिया चांद सूरज रोड के पास नाकेबंदी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया. बोलोरो पिकअप वाहन में सब्जी के नीचे गांजा छिपा कर ले जा रहे थे.

सब्जी के नीचे गांजा छिपाकर कर रहे थे तस्करी : एसपी मोहित गर्ग अंतरराज्यीय गांजा तस्कर बोलोरो पिकअप वाहन में सब्जी के नीचे गांजा छिपाकर ओड़िशा से मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे थे. इस बोलोरो पिकअप वाहन में 243 किलो गांजा भर के ले जाया जा रहा थे. बोरतालाब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िशा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश की ओर बोरतालाब थाना क्षेत्र से आरोपी गुजरेंगे.

इसके बाद बोरतालाब पुलिस ने बिरे पुलिया के पास घेराबंदी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.घटनास्थल पर गाड़ी की जांच की गई तो सब्जी के नीचे गांजा पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया,साथ ही जब्त किए गांजे को लाया गया. गांजे का वजन 243.54 किलो है.इसकी अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख 53100 रुपए आंकी गई है- मोहित गर्ग, एसपी,राजनांदगांव
दोनों आरोपियों में एक आरोपी दिलावर अली झलमला बिलासपुर और संतोष पाल मंदिर हसौद रायपुर का रहने वाला है.पुलिस के मुताबिक गांजा तस्करी में पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामले जिले के अलग-अलग थाने में दर्ज हैं.
एक शाम श्री राम खाटू श्याम के नाम में निरहुआ के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, अगले साल और भव्य होगा आयोजन
मां बेटी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 24 घंटे में सुलझी कत्ल की गुत्थी